Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा

Etah Latest News आगरा रोड स्थित अमरगोजिया में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था। हैंडपंप बोरिंग कराने के साथ उस जमीन पर फसल भी तैयार की जा रही थी। गुरूवार को एसडीएम तहसीलदार ने उस जमीन को कब्जा मुक्त कराया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर 1.17 करोड कीमत बताई जा रही है।

By vinay kumar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 18 Jan 2024 09:20 PM (IST)
Hero Image
आगरा रोड स्थित अमरगोजिया में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके
जागरण संवाददाता, एटा। आगरा रोड स्थित अमरगोजिया में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था। हैंडपंप, बोरिंग कराने के साथ उस जमीन पर फसल भी तैयार की जा रही थी। गुरूवार को एसडीएम, तहसीलदार ने उस जमीन को कब्जा मुक्त कराया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर 1.17 करोड कीमत बताई जा रही है।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में जनपद में सरकारी भूमियों को कब्जामुक्त किए जाने की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को एसडीएम सदर भावना विमल और तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ गांव बावसा में ग्राम समाज की सवा तीन बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

प्रशासन ने बताया कि भूमि पर रामबहोरी निवासी अमरगोजिया द्वारा अवैध कब्जा करके बोरिंग व हैंडपंप लगा रखा था। साथ ही आंशिक भाग में फसल बो रखी थी। जिसको कब्जामुक्त कराया गया है। यह जमीन एटा आगरा मार्ग किनारे स्थित है। जिसे लेकर उसकी एक करोड़ सत्रह लाख रूपये कीमत बताई गई है।

उप जिलाधिकारी सदर भावना विमल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा तहसील क्षेत्र के आगरा रोड स्थित अमरगोजिया में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटवाया गया है। साथ ही रामबहोरी, संजय सिंह, मुन्नालाल, सुखदेवी, बबीता, सरिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इसे भी पढ़ें: जयमाल के बाद दूल्हा गायब, नीम के पेड़ पर लटका मिला कोट व रुमाल; फिर अगले दिन...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।