Move to Jagran APP

UP News: ये कैसी व्यवस्था, एटा में नहीं मिली एंबुलेंस, हथठेल से मरीज ले गए स्वजन, मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले मौत

एटा शहर के पटियालीगेट निवासी व्यक्ति को मेडिकल कालेज तक पहुंचाने के लिए ठेल पर लेकर पहुंचे। बता दें इससे पहले भी एंबुलेंस सही समय पर न पहुंचने के मामले दिसंबर माह में प्रकाश में आ चुके हैं। इसे लेकर चालक और ईएमटी के कार्यक्षेत्र भी बदले जा चुके हैं। लगातार मानीटरिंग करने के बाद भी एंबुलेंस संचालन की व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है।

By vinay kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 02 Jan 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
मरीज को ठेल से लेकर अस्पताल जाते स्वजन।
जागरण संवाददाता, एटा। शहर के पटियालीगेट निवासी व्यक्ति को मेडिकल कालेज तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल सकी। इसे लेकर स्वजन मरीज को हथठेल पर रखकर मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सब्जी विक्रेता को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के बेटे ने तीन बार एंबुलेंस के लिए फोन किया था। इसके बाद भी सरकारी एंबुलेंस का उन्हें लाभ नहीं मिल सका। स्वजन कर्मचारियों की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

शहर के मुहल्ला पटियालीगेट निवासी पप्पू सब्जी मंडी में दुकान करते हैं। साेमवार वह अपने घर पर मौजूद थे। उसी समय अचानक उनकी हालत बिगड गई और वे चारपाई पर गिर गए। इसे देख स्वजन में खलबली मच गई आैर उन्हें मेडिकल कालेज पहुंचाने की व्यवस्था में जुट गए।

ये भी पढ़ेंः Weather Update UP: पश्चिमी विक्षाेभ से 'कोल्ड वार', यूपी के 30 से अधिक जिलों में शीतलहर की चेतावनी, कोहरे का यलो अलर्ट जारी

उसी को लेकर उनके बेटे अमन ने 108 नंबर पर तीन बार फोन करके एंबुलेंस की सुविधा लेनी चाही, मगर लगातार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। एक घंटे तक इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो स्वजन ने सब्जी विक्रेता को हथठेल पर रख लिया और भागते हुए उन्हें मेडिकल कालेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकाें ने सब्जी विक्रेता को मृत घोषित कर दिया।

इसे देख स्वजन में आक्रोश पनप गया और उन्होंने एंबुलेंस न मिलने के कारण हुई देर से मृत्यु का आरोप लगाया। मृतक के बेटा ने बताया कि फोन करने पर लोकेशन ट्रेस न होने की बात कहते हुए एंबुलेंस न पहुंचने की बात कही गई।

ये भी पढ़ेंः Coronavirus In Agra: कोरोना का तीसरा केस, आस्ट्रेलिया से सत्संग में आए एनआरआइ, आइसीयू में भर्ती मरीज कोरोना संक्रमित

प्रोग्राम मैनेजर अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले संज्ञान में आया है। जिस पर जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच में दोषी मानते हुए एंबुलेंस पर तैनात चालक और ईएमटी को ड्यूटी से आफ कर दिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मामला संज्ञान में आया है। काल डिटेल निकलवाई जा रही है। जिसके बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। --उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमओ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।