Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोरोना रोगियों के इलाज को केनरा बैंक ने सौंपे तीन डिस्पेंसर

एसएसपी कार्यालय में पुलिसकमियों को बांटे मास्क बैंक अधिकारी बोले सामाजिक दायित्वों निर्वहन को सजग

By JagranEdited By: Updated: Sat, 08 May 2021 06:46 AM (IST)
Hero Image
कोरोना रोगियों के इलाज को केनरा बैंक ने सौंपे तीन डिस्पेंसर

जासं, एटा: कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए केनरा बैंक ने गर्म पानी के तीन डिस्पेंसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दिए। कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए तथा पुलिस कार्यालय में भी गर्म पानी का डिस्पेंसर लगाया।

केनरा बैंक रीजनल हेड उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए हमेशा सजग है। जब भी आवश्यकता होगी, बैंक अपने स्तर पर जनमानस की सेवा के लिए अग्रणी रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अशोक कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा मुहैया कराए गर्म पानी के डिस्पेंसरों से रोगियों के उपचार में काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही बैंक अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी गर्म पानी के डिस्पेंसर को लगवाया। वहीं पुलिस कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने बैंक अधिकारी के कार्य की सराहना की। मंडल प्रबंधक संजीव कृष्ण सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक अंकुर श्रीवास्तव, प्रबंधक मयंक प्रताप, डा. अभिनव दुबे, डा. सौरभ राजपूत आदि मौजूद थे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर