Move to Jagran APP

वारदात के बाद पिता-पुत्र ने बार-बार बदले बयान, पुलिस को बिना बताए जला दी चिता; इस केस ने सभी को किया कंफ्यूज

गांव वालों को यह भी बताया गया कि युवती को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं इस कारण वह छत से गिरी है। गोली की बात छिपाई गई। अगर यह मान भी लिया जाए कि युवती ने खुद गोली मारकर आत्महत्या की तो फिर परिवार को छिपाने की आवश्यकता क्या थी। पुलिस को सीधे बताया जा सकता था कि युवती ने आत्महत्या की है।

By pravesh dixit Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 08 Apr 2024 12:25 PM (IST)
Hero Image
Etah News: वारदात के बाद पिता-पुत्र ने बार-बार बदले बयान, पुलिस को बिना बताए जला दी चिता
जागरण संवाददाता, एटा। थाना नयागांव क्षेत्र के गांव गहाई में पिता व पुत्र द्वारा की गई बेटी की हत्या के दोनों आरोपित बार-बार बयान बदलते रहे। इस कारण ग्रामीण भ्रम में पड़ गए और समय रहते उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। पहले यह प्रचारित किया गया कि युवती छत से गिरकर घायल हुई है। यही बताकर आरोपित युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे।

वहां कुछ लोगों ने पिता का वीडियो बना लिया। इसमें वह सफाई देते नजर आ रहा है।  घटना को लेकर साक्ष्य दबाने की कोशिश पूरी तरह की गई। पिता का कहना है कि उसकी बेटी ने खुद गोली मारकर आत्महत्या की है। एक तरफ पिता आत्महत्या की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ यह सवाल उठ रहा है कि छत से गिरने के कारण क्यों कही गई।

गांव वालों को यह भी बताया गया कि युवती को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, इस कारण वह छत से गिरी है। गोली की बात छिपाई गई। अगर यह मान भी लिया जाए कि युवती ने खुद गोली मारकर आत्महत्या की तो फिर परिवार को छिपाने की आवश्यकता क्या थी। पुलिस को सीधे बताया जा सकता था कि युवती ने आत्महत्या की है। घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वजन शव लेकर भाग आए।

इससे पुलिस का शक और ज्यादा पुख्ता हो गया। इसीलिए पुलिस ने स्वयं मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पुलिस को बार-बार गुमराह किया जाता रहा। अगर समय से सूचना मिल गई होती तो युवती का शव पुलिस को सुरक्षित मिल जाता। पुलिस द्वारा दी गई तहरीर आनर किलिंग की ओर इशारा कर रही है।

हालांकि, अभी मामले की जांच चल रही है और आरोपित पुलिस के कब्जे में नहीं हैं। जिस असलहा से गोली चलाई गई वह भी पुलिस के पास नहीं है। हालांकि, जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें युवती का शव दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी नयागांव रीतेश ठाकुर ने बताया कि मामले की तह तक जाएंगे। आरोपित कहीं भी छिपे हों, शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।