मतदाताओं को सुरक्षा का संदेश, बीएसएफ का फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा माहौल बनाया जा रहा है। लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के लिए सुरक्षा बलों का फ्लैगमार्च कराया जा रहा है। जिससे कि जनता के बीच यह संदेश जाए कि उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से कोई खतरा नहीं है। वे बिना किसी दवाब के मतदान करें। शनिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। हालांकि आमजन इन्हें देखकर चौंक भी रहे थे। लेकिन उन्हें समझा दिया गया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों द्वारा रिहर्सल किया जा रहा है। पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीमों ने जगह-जगह वाहन रोककर चेकिग की जिनके पास कैश मिला उनसे पूछताछ की गई तथा आवश्यक कागजात दिखाने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।
एटा, जासं। लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा माहौल बनाया जा रहा है। लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के लिए सुरक्षा बलों का फ्लैगमार्च कराया जा रहा है। जिससे कि जनता के बीच यह संदेश जाए कि उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से कोई खतरा नहीं है। वे बिना किसी दवाब के मतदान करें।
शनिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। हालांकि आमजन इन्हें देखकर चौंक भी रहे थे। लेकिन उन्हें समझा दिया गया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों द्वारा रिहर्सल किया जा रहा है। पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीमों ने जगह-जगह वाहन रोककर चेकिग की, जिनके पास कैश मिला उनसे पूछताछ की गई तथा आवश्यक कागजात दिखाने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया।