Move to Jagran APP

शिक्षकों को समझाई शासन की नीतियां और प्राथमिकताएं

कस्बा स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुई बैठक में नवागत ब्लाक शिक्षा अ

By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 Aug 2021 05:18 AM (IST)
Hero Image
शिक्षकों को समझाई शासन की नीतियां और प्राथमिकताएं

संवादसूत्र, मिरहची (एटा): कस्बा स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुई बैठक में नवागत ब्लाक शिक्षा अधिकारी आरती सिंह ने शिक्षकों को शासन की नीतियों और प्राथमिकताओं के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि शासन की अपेक्षाओं को पूरा करना प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेदारी है। तबादले पर आई बीईओ ने चार्ज लेने के बाद अपनी बैठक में ही तेवरों के बारे में शिक्षकों को अवगत कराया दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिक्षक शिक्षिका को कार्य करना होगा। बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित रहने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री व जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नवागत बीईओ से मुलाकात की। इस मौके पर मुनेश सिसोदिया, ब्लाक पी टी आई जयराम सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष सावित्री देवी, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कुमार शाह, ब्लाक मंत्री हाकिम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरवेन्द्र सिंह कठेरिया, ब्लाक कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय, ब्लाक उपाध्यक्ष ग्रीशचन्द्र वर्मा, अनिल दुबे, संगठन मंत्री महेश चन्द्र तोमर, शिल्पी माहेश्वरी, संतोष लोधी, अभय प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह, रामप्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, संजीव कुमार, जितेन्द्र शर्मा, विमला प्रणव, विजय कुमार, संजीव वर्मा, नीरज सत्यवर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे। अवकाश के दिन भी अनशन पर रहे अधिवक्ता: समस्या समाधान की मांग लेकर रविवार छुट्टी के दिन भी जलेसर में तहसील संघ के अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे।

जलेसर तहसील संघ के अधिवक्ता प्रशासनिक अधिकारियों के न्यायालय में तैनात प्राइवेट लोगों को हटाने एवं नायब तहसीलदार के रिलीव कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छठवें दिन भी अधिवक्ता रविवार के दिन धरने पर बैठे रहे। इस मौके पर भगवती प्रसाद, मोहर सिंह, हरिशंकर शर्मा, मुन्ने खां, डीके यादव, राजगोपाल सिंह यादव, रामदेव सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, राम प्रकाश सिंह, मोहर सिह, जगत सिंह, जयशंकर, सुनील दीक्षित, यशपाल सिंह, राजीव गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।