बलिदानी के अंतिम संस्कार में उमड़े हजारों लोग, 'भूपेंद्र सिंह अमर रहे' नारों के साथ नम आंखों से दी अंतिम विदाई
Sikkim Road Accident बलिदानी को श्रद्वांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा। अलीगंज नगर सहित आसपास के बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों का गांव में हुजूम बना रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 26 Dec 2022 07:55 AM (IST)
एटा, जागरण टीम। सिक्किम में हुए सड़क हादसे में बलिदान हुए सेना के जवान भूपेंद्र सिंह राठौर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह सहित तमाम अधिकारियों, नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। बलिदानी के अंतिम दर्शन को लोग उमड़ पड़े। इस दौरान माहौल गमगीन रहा।
सिक्किम में 16 सैनिक बलिदान हो गए थे
ग्राम ताजपुर अद्दा निवासी भूपेंद्र सिंह राठौर पुत्र सुरेंद्र सिंह भारतीय सेना के मुख्यालय सिक्किम में तैनात थे। वह अपनी बटालियन के साथ सेंटर से अपनी चौकी जा रहे थे। इसी दौरान सेना का वाहन अनियंत्रित होकर 14 हजार फीट की गहरी खाई में गिरने से वाहन में सवार 16 सैनिक बलिदान हो गए थे।
ये भी पढ़ें...
Sikkim Road Accident: 16 दिन पहले छुटटी बिताकर गए थे, अब तिरंगा में लिपटकर लौट रहे लांस नायक भूपेंद्र सिंहबलिदानी के आवास पर पहुंचे संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह, एडीएम आलोक कुमार, तहसीलदार राकेश सिहं, गजेन्द्र सिंह चौहान बबलू, पूर्व जिलाधिकारी अवधेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव, अभिषेक गोपाल शर्मा, कुशलपाल सिंह, अमरीष सिंह राठोर, भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता, डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सिंपल सिंह, ओमवीर सिंह, सूरज राठौर, जितेन्द्र प्रताप सिंह जीतू, कुलदीप सिंह, नीलू राठौर ने श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें...कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी, सउदी अरब से आई काल, बोला- जिंदा जला देंगे या बम से उड़ा देंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।