Move to Jagran APP

Lok Sabha Election News: डिंपल यादव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे आगे, चौंका देगी हेमा मालिनी के फॉलोअर्स की संख्या

लोकसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया की भूमिका अहम है। चुनाव में यह भी मायने रखता है कि इंटरनेट पर कौन प्रत्याशी सबसे ज्यादा सक्रिय है और किसके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है। फेसबुक एक्स जैसी मीडिया प्लेटफार्म खंगालने से पता चलता है कि मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव दो मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले पायदान पर हैं।

By Anil Kumar Gupta Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 11 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election News: डिंपल यादव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे आगे।
जागरण संवाददाता, एटा। लोकसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया की भूमिका अहम है। चुनाव में यह भी मायने रखता है कि इंटरनेट पर कौन प्रत्याशी सबसे ज्यादा सक्रिय है और किसके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है। फेसबुक, एक्स जैसी मीडिया प्लेटफार्म खंगालने से पता चलता है कि मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव दो मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि एटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राजवीर सात लाख 61 हजार फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

मथुरा से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी के राजनीतिक दृष्टि से फॉलोअर्स की संख्या एफबी पर सिर्फ 24 हजार है। हालांकि एक अभिनेत्री के नाते दूसरी फेसबुक और एक्स आईडी पर फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। 

एक्स पर राजवीर के फॉलोअर्स 29800 ही हैं। यहां अहम बात यह भी है कि एक्स से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इसी तरह से एफबी पर आगरा, अलीगढ़ मंडल के प्रत्याशियों के जितने फॉलोअर्स हैं, एक्स पर वे कम नजर आते हैं। इंटरनेटमीडिया पर प्रत्याशियों की स्थिति पर अनिल गुप्ता की रिपोर्ट...

लोकसभा चुनाव में डिजिटल वार प्रचार का बड़ा हथियार है। पार्टियों ने बूथ स्तर तक व्हाट्सएप पर ग्रुप बना दिए हैं। सभी पार्टियों के मीडिया आईटी सेल अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। भाजपा ने दो वर्ष पूर्व ही अपने आईटी सेल को सक्रिय कर दिया था और मतदाताओं का डाटा जुटाना शुरू कर दिया। 

जिला, मंडल और बूथ तक ग्रुप सक्रिय कर दिए। समाजवादी पार्टी देर से चेती। हालांकि मैसेजवार उसने भी शुरू कर दिया है। बसपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट नजर आ रही हैं। पार्टियों के वार रूम में एक-एक मतदाता का हिसाब रखा जा रहा है। प्रत्याशियों की सबसे ज्यादा सक्रियता एफबी पर नजर आती है।

एटा में राजवीर इंटरनेट सूरमा

एटा लोकसभा सीट पर भाजपा से राजवीर सपा से देवेश शाक्य और बसपा से मोहम्मद इरफान अहमद एडवोकेट प्रत्याशी हैं। एफबी पर सात लाख 61 हजार फॉलोअर्स राजवीर का झंडा उठाए हैं। सपा के देवेश शाक्य के 18 हजार फॉलोअर्स ही हैं, जबकि एक्स पर मात्र 28 फॉलोअर्स हैं। सबसे पिछड़े बसपा के मोहम्मद इरफान हैं। उनके मात्र 634 फॉलोअर्स ही फेसबुक पर दिखाई दे रहे हैं।

मथुरा में ड्रीम गर्ल एक्स पर सब पर भारी

मथुरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के 24 हजार फॉलोअर्स हैं। जबकि कांग्रेस-सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर के फॉलोअर्स 26 हजार हैं। एफबी पर हेमा और मुकेश के बीच दो हजार फॉलोअर्स का अंतर है, जबकि एक्स पर 6093 फॉलोअर्स हेमा के हैं। मुकेश धनगर के साथ एक्स पर 1097 फॉलोअर्स ही हैं। इस सीट पर बसपा के सुरेश सिंह के साथ सिर्फ 841 फॉलोअर्स ही हैं।

आगरा में एसपी सिंह का जलवा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पहले नंबर पर हैं। एफबी पर उनके 94 हजार फॉलोअर्स नजर आ रहे हैं, जबकि बसपा की पूजा अमरोही 37 हजार फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश कर्दम के 18 फॉलोअर्स ही दिखाई दे रहे हैं।

फिरोजाबाद में अक्षय अव्वल

फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के एफबी पर तीन लाख 11 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि बसपा प्रत्याशी सतेंद्र जैन सौली पांच हजार फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर नजर आ रहे हैं। अक्षय की सक्रियता एक्स पर भी खूब है।

जसवीर वाल्मीकि के पांच लाख फॉलोअर्स

हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि पांच हजार 200 फॉलोअर्स के साथ इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स की दृष्टि से पहले नंबर पर हैं। हालांकि वे देवबंद के रहने वाले हैं। भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि के साथ दो हजार 600 एफबी फॉलोअर्स हैं, वे दूसरे नंबर पर हैं। जबकि बसपा के हेमबाबू धनगर एक हजार 900 फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर नजर आते हैं।

अलीगढ़ में सतीश गौतम पहले पायदान पर

अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के एफबी पर एक लाख छह हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि सपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के फॉलोअर्स की संख्या 4900 है। जबकि इस सीट पर बसपा से चुनाव लड़ रहे हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी के एफबी पर 6300 फॉलोअर्स दिखाई दे रहे हैं।

डिंपल के दो मिलियन फॉलोअर्स

मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के फॉलोअर्स की संख्या दो मिलियन है, जबकि यहां से भाजपा से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के पर्यटन मंत्री जसवीर सिंह के छह लाख दो हजार फॉलोअर्स एफबी पर हैं। बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे गुलशन शाक्य के एफबी पर सिर्फ 11 फॉलोअर्स ही दिखाई दे रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।