Lok Sabha Election News: डिंपल यादव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे आगे, चौंका देगी हेमा मालिनी के फॉलोअर्स की संख्या
लोकसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया की भूमिका अहम है। चुनाव में यह भी मायने रखता है कि इंटरनेट पर कौन प्रत्याशी सबसे ज्यादा सक्रिय है और किसके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है। फेसबुक एक्स जैसी मीडिया प्लेटफार्म खंगालने से पता चलता है कि मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव दो मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले पायदान पर हैं।
जागरण संवाददाता, एटा। लोकसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया की भूमिका अहम है। चुनाव में यह भी मायने रखता है कि इंटरनेट पर कौन प्रत्याशी सबसे ज्यादा सक्रिय है और किसके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है। फेसबुक, एक्स जैसी मीडिया प्लेटफार्म खंगालने से पता चलता है कि मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव दो मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि एटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राजवीर सात लाख 61 हजार फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
मथुरा से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी के राजनीतिक दृष्टि से फॉलोअर्स की संख्या एफबी पर सिर्फ 24 हजार है। हालांकि एक अभिनेत्री के नाते दूसरी फेसबुक और एक्स आईडी पर फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। एक्स पर राजवीर के फॉलोअर्स 29800 ही हैं। यहां अहम बात यह भी है कि एक्स से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इसी तरह से एफबी पर आगरा, अलीगढ़ मंडल के प्रत्याशियों के जितने फॉलोअर्स हैं, एक्स पर वे कम नजर आते हैं। इंटरनेटमीडिया पर प्रत्याशियों की स्थिति पर अनिल गुप्ता की रिपोर्ट...
लोकसभा चुनाव में डिजिटल वार प्रचार का बड़ा हथियार है। पार्टियों ने बूथ स्तर तक व्हाट्सएप पर ग्रुप बना दिए हैं। सभी पार्टियों के मीडिया आईटी सेल अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। भाजपा ने दो वर्ष पूर्व ही अपने आईटी सेल को सक्रिय कर दिया था और मतदाताओं का डाटा जुटाना शुरू कर दिया। जिला, मंडल और बूथ तक ग्रुप सक्रिय कर दिए। समाजवादी पार्टी देर से चेती। हालांकि मैसेजवार उसने भी शुरू कर दिया है। बसपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट नजर आ रही हैं। पार्टियों के वार रूम में एक-एक मतदाता का हिसाब रखा जा रहा है। प्रत्याशियों की सबसे ज्यादा सक्रियता एफबी पर नजर आती है।
एटा में राजवीर इंटरनेट सूरमा
एटा लोकसभा सीट पर भाजपा से राजवीर सपा से देवेश शाक्य और बसपा से मोहम्मद इरफान अहमद एडवोकेट प्रत्याशी हैं। एफबी पर सात लाख 61 हजार फॉलोअर्स राजवीर का झंडा उठाए हैं। सपा के देवेश शाक्य के 18 हजार फॉलोअर्स ही हैं, जबकि एक्स पर मात्र 28 फॉलोअर्स हैं। सबसे पिछड़े बसपा के मोहम्मद इरफान हैं। उनके मात्र 634 फॉलोअर्स ही फेसबुक पर दिखाई दे रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।