Re-Polling In Etah: जिस बूथ पर एक किशोर ने डाले थे आठ वोट, वहां पुर्नमतदान का क्या है हाल, पढ़िए अपडेट
Lok Sabha Election Etah 2024 फर्रुखाबाद लोकसभा की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिरिया पमारान बूथ पर शनिवार को मतदान के दौरान मतदाताओं की कतार लगी। यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चली। इस बूथ पर 13 मई को हुआ मतदान रद्द कर दिया गया था। एक किशाेर द्वारा यहां आठ बार वोट डालने की शिकायत सामने आई थी।
जागरण संवाददाता, एटा। फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की अलीगंज तहसील के मतदान केंद्र खिरिया पमारान में गलत तरीके से वोट डालने का वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसे लेकर 25 मई को इस मतदान केंद्र पर पुर्नमतदान कराने का आयोग ने आदेश दिया था। शनिवार को यहां पुर्नमतदान के लिए सुबह छह बजे से वोटिंग शुरू हुई। इस बूथ पर 1164 मतदाता हैं। दोपहर एक बजे तक यहां 51 प्रतिशत मतदान हुआ है।
किशाेर का वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि थाना नयागांव क्षेत्र के खिरिया पमारान में एक किशोर ने आठ बार वोट डालने की वीडियो वायरल किया था। जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई थी। चुनाव आयोग की तरफ से संज्ञान लिया गया। उसी को लेकर इस मतदान केंद्र पर 25 मई को पुर्नमतदान के लिए आदेश दिए थे। पुर्नमतदान काे लेकर केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस बार कोई भी बूथ के अंदर मोबाइल न ले जा सके और न ही गलत तरीके से मतदान कर सके।
ये भी पढ़ेंः Maharajganj lok sabha Election: महराजगंज में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सपा-कांग्रेस गठबंधन की डूब चुकी है नाव
ये भी पढ़ेंः UP News: शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना, गर्रा नदी में डूबकर तीन भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
लोकसभा चुनाव का मतदान कराने के लिए सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं। जो पल-पल बूथ पर होने वाली गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।