Move to Jagran APP

एटा में उड़ी एक अफवाह; शिवलिंग पर आकृति बनने की सुनकर उमड़ पड़ी भक्तों की भारी भीड़, खचाखच भर गया शिव मंदिर

एटा में शिवलिंग पर आकृति बनने की अफवाह उड़ी तो मंदिर के लिए लोग दौड़ पड़े। भीड़ इतनी बढ़ी कि मंदिर परिसर लोगों से खचाखच भर गया। मंदिर में किसी ने सोशल मीडिया पर लाइव किया तो किसी ने आकृति देखकर भजन शुरू कर दिए। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि ये क्या है। किसी ने कहा कि भगवान का चेहरा शिवलिंग में दिख रहा है।

By pravesh dixitEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 10:23 AM (IST)
Hero Image
Etah News: शिवलिंग पर आकृति बनने की सुन उमड़ पड़ी भीड़।
जागरण संवाददाता, एटा। शिवलिंग पर आकृति बनने की बात लोगों के बीच ऐसी फैली कि मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की भरमार हो गई। जितने मुंह, उतनी बातें होने लगीं।

पुरानी बस्ती है शिव मंदिर

हुआ यह कि कुछ लोगों ने पुरानी बस्ती स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग के बारे में लोगों को सूचना दे दी कि शिवजी का आकार बढ़ गया है और शिवलिंग में चेहरा उभर आया है। इसके बाद जिसने भी सुना वही मंदिर की ओर दौड़ पड़ा। रविवार देर रात मंदिर में भारी तादाद में मंदिर का जमावड़ा हो गया।

फेसबुक पर लोगों ने भीड़ को लाइव दिखाना शुरू कर दिया। मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। सुबह होने पर भी मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लग गया और भीड़ जुटी रही। अंतत: यह कोई नहीं समझ पाया कि आकार बढ़ा है या नहीं।

ये भी पढ़ेंः Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मंदिरों का समय बदला; देशी नुस्खा दे रहा अविचल गिरिराजजी को सर्दी से राहत

शिवलिंग पर आकृति के दावे करते रहे लोग

लोग अलग-अलग शिवलिंग पर बनी आकृति के बारे में दावे करते रहे। उनका कहना था कि आंखें और चेहरा आकृति में दिखाई दे रहा है। वहीं तमाम लोगों का कहना था कि वे कुछ भी समझ नहीं पा रहे हैं। प्रचार प्रसार अधिक हो गया। इस कारण भीड़ उमड़ पड़ी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।