पोर्न देखकर हैवान बना युवक; सात साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, इससे भी न भरा मन...किया ऐसा हश्र; देखकर कांपी लोगों की रूह
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना का जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। कड़ाई से की गई पूछताछ के दौरान जवाहर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपित ने स्वीकार किया कि बच्ची के चिल्लाने पर उसने पकड़े जाने के भय से उसका गला घोट दिया था। घटना से पहले उसे गांव के कई लोगों ने भी बच्ची के साथ खेतों की ओर जाते हुए देखा था।
जागरण संवाददाता, एटा। सात वर्ष की बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद से 10 घंटे बाद शव सरसों के खेत से बरामद किया। मामले में गांव के ही शराबी प्रवृत्ति के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपना अपराध स्वीकार लिया है। वह बच्ची को चाकलेट दिलाने के बहाने खेत में ले गया था।
शनिवार दोपहर 12 बजे सात वर्षीय बच्ची घर से खेलने के लिए निकली थी। देर तक नहीं लौटी तो मां ने उसकी तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चला। बेटी का दिव्यांग पिता ई-रिक्शा चलता है। वह शाम को घर पहुंचा तो फिर बेटी की तलाश की गई। पिता का कहना था कि आसपास के गांव के लोगों ने भी बेटी को खोजा लेकिन कामयाबी नहीं मिली। देर शाम सात बजे पुलिस को सूचना दी।
रात 10 बजे पुलिस की चार टीम सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी के नेतृत्व में डाग स्क्वायड के साथ पहुंचीं। गांव के सुधीर शर्मा के खेत में सरसों की फसल में बच्ची का शव मिल गया। स्थिति से पता लग रहा था कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है।
टीम में शामिल रहे ये पुलिसकर्मी
सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी के नेतृत्व में गठित की गईं टीमों में कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर नित्यानंद पांडेय, इंस्पेक्टर क्राइम अब्दुल कादिर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजब सिंह, जावड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी मुकुल कुमार, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, ओमप्रकाश तथा सर्विलांस टीम के प्रभारी नितिन कुमार और स्वाट टीम तथा इंटेलीजेंस विंग के प्रभारी अंकुश राघव शामिल रहे।
छह बहनों में पांचवें नंबर की थी बेटी
रविवार को पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद पिता ने बताया कि बेटी पांचवें नंबर की थी। परिवार के लोगों का कहना था कि उन्हें न्याय तभी मिलेगा जब आरोपित का मकान ढहाया जाए और उसे फांसी की सजा हो।डाग स्क्वायड टीम को 10 हजार रुपये का इनाम
दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या का शव बरामद कराने से लेकर आरोपित की गिरफ्तारी तक में पुलिस टीमों की मदद करने वाली डाग स्क्वायड टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित गांव छोड़कर जाने के लिए आगरा रोड पर स्थित ग्राम नगला जसराम पर खड़ा था कि तभी पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस टीमों को भी 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट, अयोध्या में ऐसा रहेगा दिन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।