Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही शिवपाल ने दे दिया बड़ा बयान, यूपी में गठबंधन को लेकर कह दी यह बड़ी बात

UP Politics बता दें कि गठबंधन ने इस बार यूपी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जहां भाजपा एक तरफ 80 में से 80 सीटें जीतने की बात कर रही थी। भाजपा को रिजल्ट आने के बाद बड़ा झटका लगा है। शिवपाल ने कहा कि करहल विधान सभा सीट पर सपा के उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 23 Jun 2024 08:14 PM (IST)
Hero Image
करहल सीट पर प्रत्याशी की घोषणा होना अभी बाकी है।

जागरण संवाददाता, इटावा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही प्रदेश में होने वाले 10 सीटों के विधान सभा उपचुनाव में भी आइएनडीआइ गठबंधन मिलकर लड़ेगा और सभी 10 सीटों पर जीत का रिकार्ड बनाएगा। वे रविवार को मैनपुरी रोड पर कृष्णा होटल के उदघाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

जल्द की जाएगी गठबंधन प्रत्याशी की घोषणा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिली कामयाबी से गठबंधन बेहद उत्साहित है और यह उत्साह आने वाले समय में उपचुनाव में भी नजर आएगा। शिवपाल ने कहा कि करहल विधान सभा सीट पर सपा के उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।