Move to Jagran APP

बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, पांच और अफसर किए गए निलंबित; अब तक 11 को भेजा गया जेल

इटावा जिला सहकारी बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सहकारी बैंक केंद्रीय सेवा के सदस्य सचिव ने पांच और अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घोटाले की स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दें कोतवाली में 24 करोड़ से अधिक के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 03 Nov 2024 07:45 AM (IST)
Hero Image
बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, पांच और अफसर किए गए निलंबित
जागरण संवाददाता, इटावा। जिला सहकारी बैंक घोटाले में सहकारी बैंक केंद्रीयत सेवा के सदस्य सचिव आरके कुलश्रेष्ठ ने पांच और अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उपमहाप्रबंधक स्तर के ये अधिकारी लेखा विभाग से संबद्ध थे। दो अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इन सभी पर एक अप्रैल 2016 से सितंबर 2023 तक की स्पेशल आडिट रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई है।

निलंबित अधिकारियों में उपमहाप्रबंधक विजय बहादुर राव, अनिल कुमार शाह, उमेश कुमार, राजवीर गौतम व आलोक कुमार हैं। सेवानिवृत्त हो चुके दो अधिकारियों विवेक भार्गव व सगीरुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी को घोटाला छिपाने का दोषी माना गया है।

उपमहाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक उमेश कुमार ने 17 जुलाई को 24 करोड़ 18 लाख रुपये के गबन व 72 लाख रुपये की अनियमितता का मामला थाना कोतवाली में दर्ज कराया था। इसमें दस लोगों को नामजद किया गया था।

मुख्य आरोपित अखिलेश चतुर्वेदी और उसके माता-पिता समेत 11 लोग जेल भेजे जा चुके हैं। तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी बाकी है। स्पेशल आडिट टीम की जांच रिपोर्ट के बाद यह घोटाला बढ़कर 102 करोड़ रुपये का हो गया है।

शनिवार को निलंबित विजय बहादुर राव जिला सहकारी बैंक में उपमहाप्रबंधक रह चुके हैं। इस समय वह मीरजापुर में तैनात हैं। उनके बाद अनिल कुमार शाह उपमहाप्रबंधक रहे। अब उनकी तैनाती प्रयागराज में है। इसके बाद तैनात रहे राजवीर गौतम के साथ ही वर्तमान में अब आगरा में तैनात आलोक कुमार और मुकदमा दर्ज कराने वाले उमेश कुमार कार्रवाई के घेरे में आए हैं।

बाजार में खोया मंगलसूत्र पुलिस ने बरामद कर दंपती को सौंपा

बाजार में सामान खरीदने के दौरान गिरे महिला के मंगलसूत्र को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से बरामद कर दंपती को सौंपा। खोया हुआ मंगलसूत्र पाकर दंपती के चेहरे पर मुस्कान आ गई और पुलिस की खूब प्रशंसा की। इकदिल क्षेत्र के ग्राम अड्डा अजुद्दी निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी रोशनी के साथ घर से ससुराल चकरनगर ग्राम पालीघार जा रहे थे।

तभी कस्बा चौराहे पर कार से उतरकर खरीदारी करने के दौरान महिला का सवा लाख रुपये का मंगलसूत्र गिर गया। पीड़ित दंपती द्वारा इसकी सूचना संबंधित थाने में दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मंगलसूत्र को उठाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उससे मंगलसूत्र बरामद कर दंपती के सुपुर्द किया। खोया हुआ मंगलसूत्र पाकर दंपती के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह, अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार, उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल रंजीत कुमार व राकेश कुमार शामिल रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।