Move to Jagran APP

100 ग्राम सोना… एक कार और आगरा में 1 मकान की मालकिन हैं इस सीट की बसपा प्रत्याशी, मायके में लड़ रहीं चुनाव

बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी सारिका सिंह पूर्व सांसद है। वह हाथरस से सांसद रही है जिसकी पेंशन भत्ता मिलता है। उनके पास खुद की एक स्कार्पियो कार 100 ग्राम सोना और आगरा में 1933 स्क्वायर फीट का एक मकान भी है जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 60 लाख है जिसकी वह मालकिन है। यह ब्यौरा आज नामांकन भरने के बाद उन्हें अपने हलफनामा में पेश किया है।

By rajiv sharma Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
आगरा में मकान, एक कार के साथ 100 ग्राम सोने की मालकिन है बसपा प्रत्याशी।
जागरण संवाददाता, इटावा। बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी सारिका सिंह पूर्व सांसद है। वह हाथरस से सांसद रही है, जिसकी पेंशन भत्ता मिलता है। उनके पास खुद की एक स्कार्पियो कार, 100 ग्राम सोना और आगरा में 1933 स्क्वायर फीट का एक मकान भी है, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 60 लाख है, जिसकी वह मालकिन है। 

यह ब्यौरा आज नामांकन भरने के बाद उन्हें अपने हलफनामा में पेश किया है। 44 वर्षीय सारिका सिंह दूसरी बार यह चुनाव लड़ रही हैं। पहली बार वह अपनी ससुराल हाथरस सीट पर जीती थी। इटावा उनका मायका है, वह दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रही है। 

इसके अलावा, उनके दो एसबीआई के बैंक खाते हैं जिसमें मात्र 3494 व दूसरे खाते में 1116 रुपये जमा है, लेकिन वह डेढ़ लाख रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी चला रही हैं। उनके ऊपर दस लाख रुपये का ऋण भी है। उनके पास कुल नकद कैश 18000 रुपये हैं, जबकि उनके पति देवेंद्र सिंह आर्या के पास कुल नकदी 19 हजार रुपये हैं और उनके नाम पर जसरथपुर अलीगढ़ में 4144 स्क्वायर फीट कृषि भूमि भी है।

पार्टी और बहन मायावती का आशीर्वाद

नामांकन दाखिल करने के बाद सारिका ने कहा कि बीएसपी और समाज के वोटों के दम पर वे संसद में पहुंचेंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि मायके वाले मुझे जिताकर संसद जरूर पहुंचाएंगे। पार्टी और बहन मायावती का आशीर्वाद भी उनके साथ है। 

नामांकन के दौरान उनके साथ उनके पति देवेंद्र सिंह बघेल, बसपा कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह जाटव, विधानसभा प्रभारी डॉ. सुरजन सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील जाटव प्रस्ताव के रूप में साथ रहे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha elections 2024: यूपी में दूसरे चरण की आठ सीटों पर थमा प्रचार, मैदान में 91 उम्मीदवार; 26 अप्रैल को वोटिंग

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मायावती ने इस सीट पर कर दिया खेल, सपा-भाजपा की टेंशन बढ़ाने को उतारा प्रत्याशी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।