Move to Jagran APP

बच्चे को दफनाने ले जा रहे थे… अचानक चलने लगी सांस, भागकर अस्पताल पहुंचे तो उड़ गए घरवालों के होश

कस्बे में संचालित क्लीनिक में प्रसूता ने ऑपरेशन के द्वारा बच्चे को जन्म दिया लेकिन हैरत की बात यह रही कि वहां क्लीनिक में नवजात को मृत बता दिया गया। परिजन जब बच्चे को दफनाने के लिए लेकर जा रहे थे तभी बच्चे की सांस चलती देख उसको वापस ले आए परंतु कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 15 Jan 2024 09:38 PM (IST)
Hero Image
नवजात को लेकर थाने के बाहर खड़े शिव सिंह के स्वजन। जागरण
जागरण संवाददाता, इटावा। कस्बे में संचालित क्लीनिक में प्रसूता ने ऑपरेशन के द्वारा बच्चे को जन्म दिया, लेकिन हैरत की बात यह रही कि वहां क्लीनिक में नवजात को मृत बता दिया गया। परिजन जब बच्चे को दफनाने के लिए लेकर जा रहे थे तभी बच्चे की सांस चलती देख उसको वापस ले आए, परंतु कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। 

आरोप है कि बच्चे के शरीर में चिकित्सक द्वारा कैंची छोड़ दी गई, जिसके बाद परिजनों नवजात के शव को लेकर थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने बताया कि क्लीनिक संचालक द्वारा ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये की मांग थी, जिसमें 30 हजार रुपये जमा करा लिए गए थे। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला

ग्राम सराय मिट्ठे निवासी शिव सिंह की पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को कस्बा में इटावा रोड पर संचालित केशव क्लीनिक पर भर्ती कराया था। शिव सिंह ने बताया कि उक्त क्लीनिक पर संचालक डॉक्टर ने ऑपरेशन के 50 हजार रुपये बताए थे। पत्नी की हालत खराब होने के चलते 30 हजार रुपये जमा कर दिए थे। 

सोमवार को करीब दोपहर 12 बजे के बाद प्रसूता ने ऑपरेशन के द्वारा बच्चे को जन्म दिया, डॉक्टर द्वारा बच्चे को मृत बताया गया। कुछ देर बाद शिव सिंह अपने गांव के लोगों के साथ नवजात के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर गए जब ही नवजात की सांस चलती देख लोग हैरत में पड़ गए।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नहीं देंगे भाषण, 40 मिनट तक चलेगा अनुष्ठान; प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या-क्या होगा यहां जानिए

यह भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर-62 से मेट्रो का होगा विस्तार, रूट का डीपीआर तैयार; नमो भारत के स्टेशन से जुड़ेगी Metro

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।