Darbhanga Express: ट्रेन में धमाके के बाद धुएं से भर बोगी, घुटने लगा दम तो कूदने लगे यात्री; चेहरे पर दिखी दहशत
Darbhanga Express - नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की शाम सवा पांच बजे इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन बन गई। 19 डिब्बों वाली ट्रेन में आग सबसे पीछे लगे एस-1 कोच में लगी थी और देखते ही देखते अगल-बगल में लगे एसएलआर और एस-2 कोच तक जा पहुंची। भीषण आग से तीनों कोच जलकर राख हो गए।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 15 Nov 2023 11:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, इटावा। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की शाम सवा पांच बजे इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन बन गई। 19 डिब्बों वाली ट्रेन में आग सबसे पीछे लगे एस-1 कोच में लगी थी और देखते ही देखते अगल-बगल में लगे एसएलआर और एस-2 कोच तक जा पहुंची। भीषण आग से तीनों कोच जलकर राख हो गए। ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
यात्रियों के अनुसार, आग लगने से पहले कोच में तेज धमाका हुआ जिसके बाद पूरा कोच धुआं धुआं गया। जिससे एस-1 कोच में सवार सैकड़ों यात्रियों की दम घुटने लगी तो वह जान बचाने के लिए ट्रेन के रुकने से पहले ही कूद-फांद कर अपनी जान बचाने में जुट गए।
इधर, ट्रेन के गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए 40 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन को प्रेशर लगाकर रुकवा लिया, जिससे तीनों कोच में सवार लगभग पांच सैकड़े यात्रियों की जान बच गई।
आग लगने की सूचना पर आस-पास के गांव कटेखेड़ा, पंचशील, अराजी सराय भूपत के ग्रामीणों के साथ रेलवे समेत जिले के प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य व फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इसके बावजूद पांच सैकड़ा से अधिक यात्रियों के दो घंटे सांसत में बीते। जागरण टीम ने जब यात्रियों से बात की तो चेहरे पर दहशत दिखाई दी। घटना को बयां करते हुए यात्री जान बचने पर फूट-फूटकर रोने बिलखने लगे।
यह भी पढ़ें: Fire in Darbhanga Express: उत्तर प्रदेश के इटावा में दरभंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लगी, मची अफरा-तफरी
यह भी पढ़ें: VIDEO: दरभंगा स्पेशल ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली बोगी; कूद-कूद कर यात्रियों ने बचाई जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।