बहन का पहनावा नहीं था पसंद, भाई ने तवा मारकर कर दी हत्या, बचने के लिए पति पर ही लगवा दिया था आरोप
पति से अनबन के बाद से मायके में परिजनों के साथ रह रही आरती की हत्या उसके पति ने नहीं बल्कि भाई विजय ने की थी। सिर पर तवा से प्रहार करके हत्या करने वाला विजय घटना के बाद से ही पुलिस की नजर में संदिग्ध था। घटना वाली रात वह घर में मौजूद था। उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बहन का पहनावा उसको पसंद नहीं था।
जागरण संवाददाता, इटावा। पति से अनबन के बाद से मायके में परिजनों के साथ रह रही आरती की हत्या उसके पति ने नहीं बल्कि भाई विजय ने की थी। सिर पर तवा से प्रहार करके हत्या करने वाला विजय घटना के बाद से ही पुलिस की नजर में संदिग्ध था।
घटना वाली रात वह घर में मौजूद था। उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बहन का पहनावा उसको पसंद नहीं था। कई बार एतराज जता चुका था, लेकिन बहन नजरअंदाज करती रही। इसी को लेकर कहासुनी हो जाती थी। घटना में महिला रिश्तेदार ने मृतका के पति और दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
यह है पूरा मामला
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 20 मई को गीता देवी पत्नी किशन पाल निवासी महावीर नगर थाना भरथना ने थाने पर सूचना दी थी कि उनकी भतीजी आरती पत्नी राजीव उर्फ रिंकू रिश्ते सामान्य न होने के कारण अपने पति से अलग कस्बा भरथना के मोहल्ला रानीनगर में अपने भाई विजय के साथ रह रही थी।रात में आरती का पति राजीव उर्फ रिंकू निवासी मानी कोठी थाना कुदरकोट जनपद औरैया अपने दो अज्ञात साथियों के साथ रानीनगर में आया और घर में घुसकर भतीजी आरती को सिर में हमला करके गंभीर घायल कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
इस सूचना पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरती के भाई विजय पुत्र राजवीर का नाम प्रकाश में आया, जिस पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने उसके पास से लोहे का तवा बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: सोनू के फैसले से मेनका गांधी को टेंशन! कभी थे वरुण गांधी के खास, अब भाजपा के खिलाफ चल दी बड़ी चाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।