गंदगी से ही फैलती हैं बीमारियां, बचाव करें
जासं इटावा जनपद में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। अभियान का शु
जासं, इटावा : जनपद में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने संचारी रोग अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौक़े पर संचारी रोग नियंत्रण के लिए शपथ भी ली गई। रैली सीएमओ कार्यालय से जिला अस्पताल तक निकाली गई। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होते ही लोग संचारी रोग यानी उल्टी, दस्त, पेट दर्द व बुखार की चपेट में आ जाते हैं। इससे सावधान रहने की जरूरत है। यह सभी बीमारियां गंदगी से ही फैलती हैं। इनसे बचाव ही बीमारी का बचाव हो सकता है। सीएमओ डा. भगवान दास ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर निश्शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ डा. बीएल संजय, डा. अवधेश, डा. शिवचरण हेंब्रम, डा. सोहम व स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी आशा व आंगनबाड़ी आदि उपस्थित थे। कुपोषित भी होंगे चिह्नित
अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची एएनएम के जरिए ब्लाक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है। अन्य विभाग भी करेंगे मदद