UPPCL: यूपी में जारी रहेगा बिजली विभाग का चेकिंग अभियान, 111 बकाएदारों के कनेक्शन कटे; चार पर मुकदमा
इटावा में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा बकाया वसूली के लिए 111 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और 8 लाख 57 हजार रुपये की वसूली की गई ।
जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में बिजली विभाग व विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ थाना विजिलेंस में मुकदमा दर्ज कराया गया।
111 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
ये भी पढ़ें -Dog Lovers हो जाएं सावधान! बिना लाइसेंस सड़क पर टहलाने पर कुत्ता हुआ जब्त; शुरू हो गया है अभियान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।