Etawah News- आदि पुरुष फिल्म में जानबूझकर पैदा किया गया विवाद: सांसद बृजभूषण सिंह, बोले- ऐसा होना नहीं चाहिए
उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना अपराध नहीं है। लेकिन जानबूझकर कर गलत तथ्य प्रदर्शित कर विवाद पैदा किया जाता है। जिससे फिल्म चर्चा में आये लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। कई लोग विरोध कर रहे हैं होना भी चाहिए।
By gaurav dudejaEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 06:33 AM (IST)
इटावा, जागरण संवाददाता। क्षत्रिय स्वाभिमान मंच ने वृंदावन गार्डन में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण सिंह ने सभी को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बालीवुड फिल्म आदि पुरुष में जानबूझकर विवाद पैदा किए गए हैं। ऐसा लगता है कि यह सब जानबूझकर किया जाता है।
उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना अपराध नहीं है। लेकिन जानबूझकर कर गलत तथ्य प्रदर्शित कर विवाद पैदा किया जाता है। जिससे फिल्म चर्चा में आये लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। कई लोग विरोध कर रहे हैं। होना भी चाहिए, हमारे मन में एक स्वरूप होता है। लेकिन उस स्वरूप को बिगाड़ना यह गलत है। मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि हम भी चाहते हैं। उनको जल्द स्वास्थ्य लाभ हो। वह एक अच्छे नेता हैं।
क्षत्रिय समाज अपनी भूमिका ढूंढे
सांसद ने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में क्षत्रिय समाज अपनी भूमिका ढूंढे। वर्तमान परिस्थितियों में शस्त्र के साथ कलम को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आज आप संकल्प लेकर जाइए कि अपने बच्चों को अपने से बेहतर जिंदगी देंगे चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े। नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया इसलिए सबसे पहले अपने शरीर पर ध्यान दीजिए।विकास भदौरिया ने किया स्वागत
वह सुबह हेलीकाप्टर के जरिये पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरे थे। जहां से वह शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उनका क्षत्रिय स्वाभिमान मंच महासभा के जिला अध्यक्ष विकास भदौरिया उर्फ कुन्नू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत सम्मान किया।
संबोधन के बाद किया शस्त्र पूजन
सांसद ने वहां मौजूद हजारों क्षत्रियों को संबोधित किया। उसके बाद शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर भाजपा नेता विमल भदौरिया, विकास सिंह भदौरिया अध्यक्ष क्षत्रिय स्वाभिमान मंच ने भी सभा को संबोधित किया। अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी रन सिंह भदौरिया व संचालन एडवोकेट व हंस कुमार सिंह चौहान ने किया। सतेंद्र सिंह, सुनील राठौर, अंशु सिंह, अश्वनी सिंह, संजय तोमर, नरेश तोमर आदि मौजूद रहे।समाजसेवियों व मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
क्षत्रिय स्वाभिमान मंच ने दशहरा महोत्सव व शास्त्र पूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिसमें वानर सेना के संस्थापक अजीत सिंह व सैकड़ों युवाओं को रोजगार देने वाले श्रीराम वीर सिंह, डा. विश्व दीपक सिंह भदौरिया, डा. आरएस सिंह एवं डा. डीके सिंह का मुख्यअतिथि ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मान दिया। वही समाज के मेधावी छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।