मरीज की मौत पर इटावा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा व तोड़फोड़, मेडिकल स्टॉफ और तीमारदारों में मारीपट
इटावा जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद मेडिकल स्टॉफ और तीमारदारों के बीच जमकर हंगामा हुआ। एक दूसरे मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगा शिकायत की गई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला शांत कराया और कार्रवाई शुरू की है।

इटावा, जागरण संवाददाता। जिला अस्पताल में मरीज की मौत होने पर रविवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ और इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ के साथ तीमारदारों और मेडिकल स्टॉफ में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर कार्रवाई शुरू की है। स्वजन ने मृतक के बेटे को कमरे में ले जाकर पीटने का आराेप लगाया है, वहीं मेडिकल स्टाफ ने मशीन तोड़ने की शिकायत की है।
रविवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती 62 वर्षीय विद्याराम निवासी भवानीपुर इकदिल की मौत हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर विद्याराम को लेकर बेटा औशान सिंह इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचा था। डॉक्टर द्वारा 11:25 बजे भर्ती करके इलाज शुरू किया था और रविवार सुबह 9:05 बजे मौत होने की जानकारी दी गई।
इसके बाद पत्नी द्रोपदी देवी व छोटे बेटे सत्यवीर का रोरो कर बुरा हाल हो गया। वहीं स्वजन ने हंगामा करते हुए चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इमरजेंसी में तैनात डॉ राघवेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्वजनों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहम्मद कामिल ने कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।
मेडिकल स्टाफ ने कमरे में ले जाकर पीटा
औशान सिंह ने बताया कि पिता को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया था, जहां पहले भर्ती नहीं किया जा रहा था लेकिन बाद में भर्ती कर लिया था। आज वह आया तो पिता की मृत्यु हो गई तो उसने 1076 पर शिकायत करने की बात कही। इसपर अस्पताल में तैनात स्टाफ ने उसे कमरे में ले जाकर पीटा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
तीमारदारों ने की इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़
पुरुष जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एम एम आर्या ने बताया कि इमरजेंसी में तैनात फार्मासिस्ट द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग इमरजेंसी में तोड़फोड़ कर रहे हैं। यहां आने पर पता चला कि शनिवार को इमरजेंसी में सांस लेने की बीमारी के कारण भर्ती मरीज की मौत हो गई, जिसका दुख है। मृतक के तीमारदारों द्वारा स्टाफ के साथ मारपीट व मशीनों की तोड़फोड़ की गई है। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई तथा जांच में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। सीएमओ डॉ गीताराम ने भी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर पूछताछ की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।