डॉ. राम शंकर कठेरिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया। जिसमें दर्शायी गई संपत्ति के हिसाब वह सिर्फ लखपति हैं लेकिन उनकी पत्नी करोड़ों की मालकिन हैं। उन पर तीन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। सांसद के पास 8 लाख 2 हजार रुपये नगद हैं।
जागरण संवाददाता, इटावा। डॉ. राम शंकर कठेरिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया। जिसमें दर्शायी गई संपत्ति के हिसाब वह सिर्फ लखपति हैं लेकिन उनकी पत्नी करोड़ों की मालकिन हैं। उन पर तीन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
सांसद के पास 8 लाख 2 हजार रुपये नगद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास चार लाख 42 हजार 355 रुपये नगद हैं। सांसद के बैंक खातों में करीब छह लाख की रकम जमा है जबकि उनकी पत्नी मृदुल कठेरिया के बैंक खाते में 69 लाख 19 हजार 023 रुपया जमा है।
सांसद के पास सोने की चेन व अंगूठी को मिलाकर 2 लाख 75 हजार के जेवरात हैं जबकि उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया के पास 15 लाख 47 हजार 500 के सोने की आभूषण हैं। सांसद के पास एक रिवाल्वर है जिसकी कीमत 56 हजार है। जबकि 75 हजार रुपये की एक एयर कंडीशनर भी उनके नाम है। इस तरह सांसद के पास 18 लाख 74 हजार 628 रुपये के सोना व जमा रकम है जबकि उनकी पत्नी के पास 89 लाख 8 हजार 878 रुपये की जमा नगदी का सोना है।
इसके अलावा आगरा के मौजा कुबेरपुर व एत्मादपुर सहित कई स्थानों पर कृषि योग्य भूमि के साथ आगरा तथा ग्राम नगरिया सरावा में आवास भी हैंं। इनमें ग्राम नगरिया सरावा में पैतृक आवास सांसद के पास बैंकों तथा व्यक्तिगत लोन भी हैं उनके पास बैंक व व्यक्तिगत मिलाकर 25 लाख 59 हजार 400 का लोन भी है।
इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रेयाज की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क, IAS आर्यका अखौरी के आदेश पर हुई कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।