UP News: इटावा सफारी पार्क में शेरनी रूपा ने चार मरे शावकों को दिया जन्म, इस बात को लेकर प्रशासन को लगा झटका
सफारी के निदेशक डा. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि शेरनी रूपा ने गुरुवार की रात्रि को साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक चार शावकों को जन्म दिया था। चारों मरे हुए पैदा हुए हैं। इन सभी को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान बरेली भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेरनी रूपा पहली बार गर्भवती हुई थी।
जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा सफारी पार्क में शेरनी रूपा ने गुरुवार की रात्रि को चार मरे हुए शावकों को जन्म दिया। शेरनी रूपा गर्भवती थी और उससे बड़ी उम्मीदें सफारी पार्क प्रशासन को लगी हुई थीं लेकिन इन उम्मीदों को झटका लगा है।
सफारी के निदेशक डा. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि शेरनी रूपा ने गुरुवार की रात्रि को साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक चार शावकों को जन्म दिया था। चारों मरे हुए पैदा हुए हैं। इन सभी को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान बरेली भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- जौनपुर की रैली में पीएम-सीएम की जोड़ी देख हंसी नहीं रोक पाएं PM मोदी, बोले- कितना सुंदर लग रहा ये मोदी और योगी
उन्होंने बताया कि शेरनी रूपा पहली बार गर्भवती हुई थी। शेरनी के पहली बार गर्भवती होने के बाद शावकों के जन्म में कई दिक्कतें आती हैं। हालांकि शावकों के जन्म को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई थीं। इसके लिए पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डा. आरके सिंह को भी बुलाया गया था।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के युवक का मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, एटीएस ने उठाया, चार घंटे पूछताछ के बाद साथ ले गई टीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।