Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024 Voting; इटावा के मैदान में सात प्रत्याशी, 18.57 लाख वोटर तय करेंगे किस्मत

Lok Sabha Election 2024 LIVE LIVE Updates इटावा में 18.57 लाख वोटर अपने मतदान का उपयोग कर सांसद का चनुाव करेंगे। इटावा के डीएम ने बताया कि जिन मतदाताओं को मतदाता पर्ची अगर नहीं मिली है तो वे मतदेय स्थल पर बनाई गई हेल्पडेस्क पर जाकर बीएलओ से अपना नाम व मतदाता क्रमांक के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

By gaurav dudeja Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 13 May 2024 06:30 AM (IST)Updated: Mon, 13 May 2024 06:30 AM (IST)
इटावा लोकसभा चुनाव में मतदान। फाइल फोटो।

जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा लोकसभा में सात प्रत्याशियों में 18.57 लाख वोटर अपना नेता चुनेंगे। इटावा इटावा विधान सभा की 420 व भरथना की 470 पोलिंग पार्टियों चुनाव करा रही है।

अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि सदर विधान सभा में 420 व भरथना विधान सभा में 470 पोलिंग पार्टियों को सबसे पहले रवाना कर दिया गया। दोनों विधान सभा में 3560 कर्मचारी लगाए गए हैं इनमें 10 प्रतिशत कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है इसके साथ-साथ 104 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 11 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। 487 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

वीडियो ग्राफी एवं ड्रोन कैमरा के जरिए अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और पीएसी की 14 कंपनियों और चार प्लाटून के साथ मथुरा, सुल्तानपुर और इटावा के सिविल पुलिस के पांच हजार जवान मतदान की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।

इनमें 870 जवान मथुरा, 1500 इटावा से आ गए हैं। इनमें एंटी करप्शन यूनिट, जीआरपी आगरा के 198 उपनिरीक्षक, 1956 आरक्षी भी शामिल हैं। इसके अलावा भदोही, अमेठी, फतेहपुर और इटावा के कुल 1619 होमगार्ड भी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। साथ ही वीडियोग्राफी, वैबकास्टिंग एवं ड्रोन कैमरों के जरिए अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रहेगी।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इटावा लोकसभा का मतदान सोमवार को कुल 890 बूथों पर है। बूथों की सुरक्षा के साथ ही जिले में अन्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुल नौ कंपनी सीआरपीएफ व पांच कंपनी पीएसी लगाई गई है।

  • मथुरा से 870 और इटावा से 1500 पुलिस कर्मी समेत लगभग पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं।
  • इनमें कुल 296 इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षक चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं।
  • 2480 कांस्टेबल व 1621 पुलिस के जवान भी चुनाव ड्यूटी में हैं।
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल के लिए 104 टीम, सेक्टर पुलिस मोबाइल के लिए 104 टीम गठित की गई है।
  • कुल 21 पिकेट, पांच बैरियर इंटरस्टेट, 21 वैरियर इंटर डिस्ट्रक्ट बनाए गए हैं।
  • फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम के साथ ही ईवीएम सिक्योरिटी, जिला स्टेटिक टीम, पुलिस मोबाइल, क्यूआरटी सीआरपीएफ, क्यूआरटी पुलिस, डीएम-एसएसपी मोबाइल, एडीएम-एसपी मोबाइल, एसडीएम-सीओ मोबाइल, जोनल मजिस्ट्रेट समेत 21 थाना पुलिस मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है।

ये भी पढ़ेंः सावधान! सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर करने पर खानी पड़ेगी जेल की हवा, लग सकता है 5 लाख तक का जुर्माना

ये भी पढ़ेंः UP News: ये हैं बुलंदशहर के अजब-गजब चोर, स्विफ्ट कार से रात में चुराते थे बकरा-बकरी, CCTV फुटेज ने कराया गिरफ्तार

इसके अलावा मतदान के लिए बनाए गए 70 प्रतिशत अतिसंवेदनशील एवं अन्य बूथों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान कहीं भी अराजकता करने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.