UP Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छह थानाध्यक्षों समेत 17 का तबादला; SSP ने जारी किए आदेश
इटावा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने छह थानाध्यक्षों सहित 17 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद है। वहीं पुलिस विभाग ने इस बड़े फेरबदल से हड़कंप मच गया। अमित कुमार मिश्रा को बलरई से फ्रेंड्स कालोनी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
जागरण संवाददाता, इटावा। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। छह थानाध्यक्षों सहित 17 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बकेवर राकेश कुमार शर्मा को सैफई, प्रभारी निरीक्षक फ्रेंड्स कालोनी बलराम मिश्रा को बलरई, पुलिस लाइन से भूपेंद्र सिंह राठी को बकेवर, विक्रम सिंह चौहान को कोतवाली से इकदिल, भीमसेन पोनिया को इकदिल से काेतवाली, अमित कुमार मिश्रा को बलरई से फ्रेंड्स कालोनी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान फ्रेंड्स कालोनी से प्रभारी डब्ल्यू सीएसओ, अरिमर्दन सिंह साइबर थाना से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध भरथना, नरेंद्र मिश्रा भरथना से अतिरिक्त निरीक्षक जसवंतगनर, रमेश कुमार जसवंतनगर से अतिरिक्त निरीक्षक बलरई, विजय कुमार पांडेय प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है।
अब्दुल सलाम सिद्दकी प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से प्रभारी चुनाव सेल, अलमा अहिरवार प्रभारी निरीक्षक सैफई से अपराध शाखा विवेचना विंग, अतुल कुमार सिंह पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बढ़पुरा, धर्मेंद्र कुमार मिश्र बढ़पुरा से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध सहसों, महेश पाठक थाना वैदपुरा से साइबर थाना, जगदीश कुमार भाटी पुलिस लाइन से अस्थाई चौकी प्रभारी प्रदर्शनी मेला सिविल लाइन को बनाया गया है।
हमीरपुर में लूटा गया गहना लखना में सर्राफ से बरामद
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के अच्छे काम के लिए उसकी जमकर तारीफ हो रही है। हमीरपुर जनपद की क्राइम ब्रांच ने लूट की घटना में कुछ माल कस्बा लखना में एक सर्राफ की दुकान से बरामद किया। लुटेरों ने किसी के माध्यम से करीब चार ग्राम सोने का एक पेंडुल यहां 21 हजार रुपये में बेचा था।हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र में करीब चार माह पहले हुई लूट की वारदात में वहां की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार की रात लखना में आकर एक सर्राफ के यहां छापा मारा। जहां दुकान पर बेचे गए लूट के जेवरात में से एक गहना बरामद किया। वहां की पुलिस ने घटना के कुछ आरोपितों को पकड़ा था, जिन्होंने बकेवर थाना क्षेत्र के एक युवक के माध्यम से लूट के गहने को लखना की एक सराफा दुकान पर बिकवाया था।
क्राइम ब्रांच उस बेचने वाले युवक को साथ लेकर आई थी। पूछताछ किए जाने पर सर्राफ ने बताया कि आरोपित ने अपने घर की चीज बताकर 21 हजार में उसकी दुकान पर बेची थी। लखना चौकी प्रभारी मंजीत दयाल ने बताया कि हमीरपुर जनपद की क्राइम ब्रांच आई थी। एक सराफा दुकान से वहां की घटना से संबंधित कोई जेवरात बरामद किया था।इसे भी पढ़ें: UP ByElection Result: योगी की 'नाक' या सपा की 'साख', यहां पढ़ें यूपी की सभी सीटों का रिजल्ट; पूरी लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।