इटावा के चार रेलवे पुलों का 26 फरवरी को PM मोदी करेंगे लोकार्पण, अमृत भारत योजना के तहत हुआ निर्माण
Etawah News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत योजना में चिह्नित देश भर के 551 रेलवे स्टेशन तथा 777 रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का लोकार्पण 26 फरवरी को करेंगे। रेलवे की ओर से लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद विधायक उपस्थित रहेंगे। स्टेशन अधीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को स्थानीय जनता को लाइव दिखाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, इटावा। अमृत भारत योजना के तहत दिल्ली-हावड़ा रेलवे गेटों पर बनाए गए चार अंडर पास व ओवर ब्रिज का लोकार्पण 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे। रेलवे की ओर से लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे।
पीएम वर्चुअली करेंगे लोकार्पण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।