Move to Jagran APP

इटावा के चार रेलवे पुलों का 26 फरवरी को PM मोदी करेंगे लोकार्पण, अमृत भारत योजना के तहत हुआ निर्माण

Etawah News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत योजना में चिह्नित देश भर के 551 रेलवे स्टेशन तथा 777 रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का लोकार्पण 26 फरवरी को करेंगे। रेलवे की ओर से लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद विधायक उपस्थित रहेंगे। स्टेशन अधीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को स्थानीय जनता को लाइव दिखाया जाएगा।

By rajiv sharma Edited By: riya.pandey Updated: Tue, 20 Feb 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
इटावा के चार रेलवे पुलों का 26 फरवरी को PM मोदी करेंगे लोकार्पण
जागरण संवाददाता, इटावा। अमृत भारत योजना के तहत दिल्ली-हावड़ा रेलवे गेटों पर बनाए गए चार अंडर पास व ओवर ब्रिज का लोकार्पण 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे। रेलवे की ओर से लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे।

पीएम वर्चुअली करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत योजना में चिह्नित देश भर के 551 रेलवे स्टेशन तथा 777 रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का लोकार्पण 26 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल रूप से करेंगे। इसमें जिले से गुजरे हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित पाता स्टेशन के निकट गेट नंबर 11 तथा साम्हो के निकट गेट नंबर 16 पर बनकर तैयार रेलवे ओवर ब्रिज एवं बलरई स्टेशन के निकट गेट नंबर 38 तथा बलरई स्टेशन के आगे गेट नंबर 40 पर बनाया गए अंडरपास का भी लोकार्पण किया जाएगा।

स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना एवं वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को स्थानीय जनता को लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा इन सभी जगहों पर टेंट लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें स्थानीय सांसद व विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

PM मोदी के वाराणसी आगमन से पहले मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर निगरानी; सेना के हेलीकॉप्टर ने किया अभ्यास

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी आ रहे हैं पीएम मोदी, 66 मेधावियों को देंगे स्कॉलरशिप; जानिए पूरा कार्यक्रम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।