Move to Jagran APP

यूपी के दो जिलों में बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 23 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा; काटे गए 157 कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के दो जिलों इटावा और औरैया में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही बिल जमा न करने वाले 157 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। इस अभियान में 4 लाख से अधिक बकाया की वसूली भी की गई है। साथ ही सभी लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की गई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 09 Oct 2024 09:19 AM (IST)
Hero Image
यूपी के दो जिलों में बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी

जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में 13 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं बिल जमा न करने वाले 117 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ 4 लाख से अधिक बकाया की वसूली की गई।

मंगलवार को उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री ने अंशुल कालोनी में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ममता देवी, सीता देवी, नीरज कुमारी, विवेक, सुमन, शशि देवी, सीमा यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा।

वहीं उपखंड अधिकारी प्रथम पीयूष मौर्य ने आवास विकास व अड्डा पीपल में चेकिंग के दौरान मालती देवी, राजकुमार, हरविलास, रजनीश, विशुन दयाल व छोटे लाल को बिजली चोरी करते पकड़ा। इस प्रकार दो उपखंडों के अंतर्गत कुल 13 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

इसी के साथ शहर क्षेत्र में बिल जमा न करने वाले 117 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ-साथ बकाया बिजली बिल की वसूली की गई। अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा जिससे लाइनलास कम किया जा सके और बिजली चोरी पर लगाम लगे।

10 लोग बिजली चोरी करते मिले

जागरण संवाददाता, औरैया: बिजली विभाग की टीम ने सत्तेस्वर, महावीर गंज और ब्रह्मनगर सदर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान 10 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। जिसमें पांच लोग मीटर में छेड़छाड़ करते मिले और छह लोग मीटर बाईपास कर बिजली का अवैध उपभोग करते मिले।

सभी के खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसके अलावा, 40 कनेक्शनों को बकाया भुगतान न होने पर काटा गया और 9 खराब मीटरों को मौके पर बदल दिया गया। जांच में चार लोगों के यहां घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग करते मिले। विभाग ने सभी नागरिकों से बिजली चोरी न करने की अपील की है। चेकिंग टीम में सहायक अभियंता मीटर एसपी सिंह, प्रवर्तन दल, अवर अभियंता सुनील कुमार और अमित शर्मा शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: आंगनबाड़ी में टॉयलेट क्लीनर पीने से तीन साल के मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें