शिवपाल ने सरकार की टैबलेट वितरण योजना को सराहा
आईटीआई के 101 विद्यार्थियों को दिए टेबलेट्स
By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2022 07:17 PM (IST)
शिवपाल ने सरकार की टैबलेट वितरण योजना को सराहा
संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को यहां क्षेत्र के जमुना बाग में स्थित आइटीआइ के 101 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना अच्छी है। जिस तरह युवाओं के लिए यह योजना लाई गई है, उसी तरह किसानों औऱ अन्य जरूरतमंद वर्गों के लिए भी योजना लाई जानी चाहिए।योगी सरकार की उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण योजना 'डिजिशक्ति' के अंतर्गत टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में 96 छात्रों और 5 छात्राओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सैमसंग कंपनी के टेबलेट्स तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि युवाओं को अपनी पढ़ाई में इन टैबलेट से काफी सहायता मिलेगी। वे इनका उपयोग अपने अध्ययन व तकनीकी ज्ञान में करेंगे। उन्होंने कहा कि अब जमाना तकनीक और इंटरनेट का है। सरकार को सभी वर्गों को तकनीक से सुसज्जित करने के लिए खुलकर मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में अशोक कुमार सिंह सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रेम सागर, पानकुंवर स्कूल के प्रबंधक कैलाश यादव, सोनू यादव, गोपाल गुप्ता मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।