इटावा में दिनदहाड़े जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट, चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या; फिर थाने पहुंच किया सरेंडर
Murder In Etawah उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। एक जीजा ने अपने साले की दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चाय के स्टाल पर हुई। हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा जंक्शन परिसर के बाहर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चाय के स्टाल पर दो युवकों में आपसी विवाद होने के बाद एक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला आरोपित बाद में खुद थाना जीआरपी में पहुंच गया और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।
दिन दहाड़े हुई घटना
दोनों आरोपित आपस में जीजा साले बताए जाते हैं। घटना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट की है। सूचना मिलने पर एएसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें- Bulandshahr News: अनूपशहर में डॉक्टर पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप, गिरफ्तार
आपसी विवाद बनी हत्या की वजह
एएसपी सिटी द्वारा पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अभी घटना का ब्यौरा नहीं मिला है। हत्या के पीछे जीजा साले का आपसी विवाद बताया जा रहा है। जिसमें साले की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने चलाया अभियान, मचा हड़कंप; 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने कर दी हत्या
इसी तरह की एक घटना बीते भी सुनने को मिली। बिल्हौर के उत्तरीपुरा क्षेत्र के मकरंद निवादा गांव निवासी किसान की हत्या शराब के लिए रुपये न देने पर उसके बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में लिया है।
एसीपी ने मामले का शीघ्र राजफाश करने की बात कही।मकरंद निवादा गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीकृष्ण राजपूत पुत्र स्व. बेचेंलाल 21 अगस्त को सब्जी बेचने उत्तरीपुरा बाजार गए थे। शाम को वह बाजार से वापस लौट रहे थे। एसीपी अजय त्रिवेदी के मुताबिक मृतक का बेटा ऋषि शराब का लती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।