जब ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी से उठने लगा धुआं...यात्रियों में मची अफरा-तफरी
इटावा से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस में एक यात्री के बैग से धुआं उठने से हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि माचिस के घर्षण से आग लगी थी। ट्रेन को फर्रुखाबाद क्रॉसिंग पर रोका गया और धुएं पर काबू पाया गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। आरपीएफ ने यात्री अनिल कुमार के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, इटावा। दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस के आरक्षण कोच में रविवार को सफर कर रहे एक यात्री के बैग में धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। यात्रियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम में दी। जांच में पता चला कि ये आग माचिस के घर्षण से लगी थी।
ट्रेन को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा स्टेशन निकलने के बाद फर्रुखाबाद क्रॉसिंग पर रोका गया और धुएं पर फायर उपकरणों की मदद से काबू पाया गया। इससे ट्रेन में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। इकदिल स्टेशन पर ट्रेन को करीब एक ट्रेन को आधा घंटा रोककर पूरी छानबीन की गई। उसके बाद आगे रवाना किया गया।
इसे भी पढ़ें- इटावा डिपो वर्कशॉप का होगा निजीकरण, दिल्ली की कंपनी करेगी रखरखाव; कर्मचारियों को सताने लगा नौकरी का डर
बैग से धुआं निकलता देख मची अफरा-तफरी
ट्रेन के एस-4 कोच में सीट नंबर 49 व 53 के मध्य रखे बैग से धुंआ निकला था। आरपीएफ प्रभारी गजेन्द्र पाल ने बताया कि किसी यात्री ने सुबह करीब चार बजे यह सूचना दी थी कि कोच में धुआं निकल रहा है। ट्रेन इटावा स्टेशन पार कर चुकी थी। फर्रुखाबाद क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोककर जांच की गई, तब तक यात्रियों ने फायर उपकरणों की मदद से धुंए पर काबू पा लिया था।माचिक के पैकेट से लगी थी आग
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि हरियाणा के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र राम गरीब के बैग से धुआं निकल रहा था। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बीच की सीट पर सो रहा था, नीचे उतरते समय बैग पर उसका पैर रख गया। बैग में माचिस के पैकेट रखे थे, जिसमें रगड़ लगने से बैग में आग लगने की वजह से धुआं निकलने लगा। आरपीएफ ने अनिल कुमार के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।