Move to Jagran APP

दारोगा बना हैवान! 6 सेकेंड में 10 बार युवक के पीठ पर बरसाई बेल्ट- देखें VIDEO

Etawah Viral Video वीडियो में चौकी इंचार्ज पट्टे से एक व्यक्ति की चौकी परिसर में पिटाई कर रहे हैं। उनके पास दो पुलिस वाले भी खड़े हुए हैं। मामला 9 सितंबर 2024 का बताया जा रहा है। किसी व्यक्ति द्वारा चुपचाप इस घटना का वीडियो बना लिया गया और उसे वायरल कर दिया गया। एसएसपी ने कहा है कि दारोगा को फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है।

By gaurav dudeja Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 08 Nov 2024 04:42 PM (IST)
Hero Image
सोशल मीडिया पर इटावा पुलिस की यह वीडियो वायरल हो रही है।
जागरण संवाददाता, इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र की चौकी महेवा में चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी द्वारा एक व्यक्ति को पट्टे से बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो गुरुवार को प्रचारित हो गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में चौकी इंचार्ज पट्टे से एक व्यक्ति की चौकी परिसर में पिटाई कर रहे हैं। उनके पास दो पुलिस वाले भी खड़े हुए हैं। मामला 9 सितंबर 2024 का बताया जा रहा है। किसी व्यक्ति द्वारा चुपचाप इस घटना का वीडियो बना लिया गया और उसे वायरल कर दिया गया। थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी गुरुवार से दो दिन की छुट्टी पर अपने घर गए हुए हैं।

एसएसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिक तौर पर वीडियो देखने के बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को दी गई है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। बताया गया है कि ग्राम बहेड़ा का रहने वाला मयंक मिश्रा अपने पिता शैलेंद्र मिश्रा व बहन की मारपीट करता था। पिता ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया था जिसमें उपजिलाधिकारी भरथना ने 14 दिन के लिए उसे जेल भेज दिया था। यह वीडियो 9 सितंबर 2024 का है।

तनाव के चलते युवक ने फंदा लगा की खुदकुशी

इकदिल : नगला जैक निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र शिवदयाल ने घर के अंदर गुरुवार देर शाम कमरे की छत के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। शिवदयाल ने बताया कि उनका पुत्र घर में अकेला था। पुत्रवधु मवेशी चराने के लिए खेतो में गई थी। बच्चे खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे।

गांव के बच्चों ने शाम करीब चार बजे जंगला से झांककर पुत्र राजेश को फंदे पर लटका देखा और दौड़कर सूचना दी। तब गेट तोड़कर जब तक फंदे से उतारा तब तक पुत्र ने दम तोड़ दिया। पत्नी शारदा देवी ने बताया कि पुत्री की एक वर्ष पहले शादी की है। दो पुत्र गुलशन और पिंटू हैं। थानाध्यक्ष भीमसेन पौनिया ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राजेश बीमारी के चलते तनावग्रस्त था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।