Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में कोई समस्या न आए

जागरण संवाददाता इटावा स्पेशल ओलंपिक भारत तथा समेकित शिक्षा लायंस क्लब के तत्वाधान में आज

By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Apr 2022 09:25 PM (IST)
Hero Image
बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में कोई समस्या न आए

जागरण संवाददाता, इटावा : स्पेशल ओलंपिक भारत तथा समेकित शिक्षा, लायंस क्लब के तत्वाधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बौद्धिक अक्षम बच्चों के लिए स्वास्थ्य स्क्रीनिग शिविर का आयोजन स्टेडियम के बैडमिटन हाल में गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बौद्धिक अक्षम बच्चों का स्वास्थ्य स्क्रीनिग करना तथा खेलकूद कार्यक्रम किया जाना सराहनीय कार्य है। समेकित शिक्षा का अच्छा प्रयास है। बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। सभी बच्चों के प्रमाण पत्र बनने चाहिए। उन्होंने जिला समन्वयक अर्चना सिन्हा की तारीफ की। विशेष शिक्षक प्रहलाद कुमार, सत्य नारायण प्रसाद को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष अतुल भार्गव, आरएन वर्मा, अरुण वर्मा, आशीष वर्मा, मनीष गुप्ता, गौरव पोरवाल, डा. मोहित श्रीवास्तव, डा. एससी गुप्ता, अनुश अग्रवाल, श्रीमन्नारायण तिवारी, शैलेष पाठक मौ जूद रहे। संचालन देशदीपक ने किया। 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। संवाद सहयोगी, भरथना : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बेबी यादव के निर्देशन में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा ग्राम अकबरपुर, कुंवरपुर, मेढ़ीदुधी, कुसना, मोढ़ी, पालिकलां, सरायचौरी, भोली, रीतौर, भैंसाई, विरौंधी आदि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नेहा, अनिल, कल्पना, सुजाता, अंकिता, रजत, कपिल, श्रुति, अंजलि, शिल्पी, निधि आदि के द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई। ब्लाक कोर्डिनेटर रोहित कुमार व ब्लाक प्रोजेक्ट असिस्टेंट कृष्णकांत के द्वारा मानीटरिग की गई।

---------

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 50 क्षय रोगियों को लिया गोद

जासं, इटावा : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने विविध जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए। महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम में सीएमओ डा. भगवान दास ने कहा कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिदगी और बदलती जीवन शैली में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है। इसीलिए हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भारत विकास परिषद और प्रेस क्लब महेवा द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेने की पहल सराहनीय है। इन्होंने सामुदायिक भागीदारी निभाते हुए क्षय मुक्त भारत अभियान में सहभागिता की है।महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. गौरव त्रिपाठी ने कहा कि भारत विकास परिषद व प्रेस क्लब महेवा द्वारा 15 क्षय रोगी और महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 35 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है।