Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों के नंबरों को लेकर किया बड़ा बदलाव, यहां पाएं पूरी जानकारी

Train Number Changed इटावा जंक्शन से इन शहरों को चलने वाली 9 जोड़ी सभी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे एक जुलाई से नियमित नंबरों से चलाने जा रहा है। इसके कारण 0 नंबर से संचालित होने वाली यह ट्रेनें अब एक जुलाई के बाद नए नंबरों से रेलवे एप पर सर्च हो सकेंगी। इसके बाद ही आपको ट्रेनों की लोकेशन समय और टिकट की सुविधा मिल सकेगी।

By rajiv sharma Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 11 Jun 2024 02:27 PM (IST)
Hero Image
रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों के नंबर को लेकर किया बड़ा बदलाव
जागरण संवाददाता, इटावा। Train Number Changed: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...। इटावा जंक्शन से आगरा, टूंडला, शिकोहाबाद, कानपुर, ग्वालियर, मैनपुरी को चलने वाली 9 जोड़ी सभी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे एक जुलाई से नियमित नंबरों से चलाने जा रहा है। इसके कारण 0 नंबर से संचालित होने वाली यह ट्रेनें अब एक जुलाई के बाद नए नंबरों से रेलवे एप पर सर्च हो सकेंगी।

इसके बाद ही आपको ट्रेनों की लोकेशन, समय और टिकट की सुविधा मिल सकेगी। इनमें जंक्शन से चलने वाली नौ जोड़ी ट्रेनें इनमें शामिल की जाएंगी।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार एक जुलाई से प्रयागराज मंडल के इटावा जंक्शन से होकर संचालित होने वाली स्पेशल रेल सेवाएं इनमें नौ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। ये अब मौजूदा 0 (जीरो) नंबरिंग प्रणाली के बजाय नियमित गाड़ी संख्या से संचालित होंगी। इनमें गाड़ी संख्या 01887 ग्वालियर इटावा पैसेंजर, 01888 इटावा ग्वालियर पैसेंजर को अब 51887 एवं 51888 के रूप में जबकि 04159 कानपुर इटावा पैसेंजर व 04160 इटावा कानपुर पैसेंजर को 64603 एवं 64604 से जाना जाएगा।

इस नंबर से जानी जाएंगी ये ट्रेनें

इसके अलावा गाड़ी संख्या 04161/ 04162 इटावा-टूंडला, टूंडला इटावा अब 64605/64604 से जानी जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01909/01910 आगरा-कैंट-मैनपुरी एवं मैनपुरी, आगरा कैंट-मैनपुरी को अब 64623/64624 बनकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04163 इटावा-आगरा मेमू 64625, एवं 04164 आगरा-इटावा मेमू 64626 बनकर चलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 04185 फफूंद-इटावा मेमू 64627 एवं गाड़ी संख्या 04186 इटावा- फफूंद 64628 बनकर चलेगी।

गाड़ी संख्या 04103 कानपुर, फफूंद प्रतिदिन मेमू 64629 एवं गाड़ी संख्या 04104 फफूंद-कानपुर प्रतिदिन मेमू 64630 के रूप में चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04105 फफूंद- शिकोहाबाद प्रतिदिन मेमू 64631 एवं गाड़ी संख्या 04106 शिकोहाबाद-फफूंद मेमू 64632 संख्या से नियमित चलेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 01891 ग्वालियर-इटावा मेमू 64633 एवं गाड़ी 01892 इटावा-ग्वालियर स्पेशल मेमू अब 64634 नंबर से जानी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्री नए नंबरों के जरिए इन सभी नियमित की गई ट्रेनों की वर्तमान स्थित, समय और टिकट बुक कर लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में खाली हैं 62 ग्राम पंचायत सहायक के पद, 15 जून से शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।