Move to Jagran APP

रील के लिए वीडियो बना रहे थे दो शख्स, ट्रेन की चपेट में आने से मौत; हादसा इतना भयानक की चप्पल से हुई शिनाख्त

इटावा में एक दुखद घटना में दो लोगों की जान चली गई। जब वे दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए स्टंट कर रहे थे। कानपुर से दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान उनकी चप्पलों से हुई क्योंकि उनके शव क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। यह हादसा शुक्रवार सुबह कुरट गांव के पास हुआ।

By soham prakash Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:17 AM (IST)
Hero Image
रील के लिए वीडियो बना रहे थे दो शख्स, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
संवाद सूत्र, इकदिल (इटावा)। इंटरनेट मीडिया में रील के लिए वीडियो बनाने के शौक में एक युवक और एक किशोर की जान चली गई। वे दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने के अंदाज में रील बना रहे थे, तभी कानपुर से दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। दोनों मृतकों की शिनाख्त उनकी चप्पलाें से हो सकी क्योंकि उनके शव क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। हादसा शुक्रवार सुबह कुरट गांव के पास हुआ।

इकदिल थाने के गांव हिरणपुर निवासी 20 वर्षीय अनुज कुमार गोयल पुत्र भूरे सिंह और उसका 16 वर्षीय दोस्त रंजीत पुत्र दशरथ सिंह सुबह करीब सात बजे कुरट गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर मोबाइल फोन पर रील बना रहे थे। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मृत्यु हो गई।

इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया ने बताया कि हमसफर एक्सप्रेस के चालक ने इकदिल रेलवे स्टेशन पर इस हादसे की सूचना देते हुए बताया था कि दोनों लड़के ट्रैक पर रील बना रहे थे।

स्वजन ने चप्पलों से मृतकों की शिनाख्त करते हुए बताया कि दोनों सुबह नित्य क्रिया के लिए जाने की कहकर साथ-साथ घर से निकले थे। दोनों अहमदाबाद से दीपावली का पर्व घर पर मनाने के लिए अपने गांव आए हुए थे। अहमदाबाद में रंगाई-पुताई का काम करते थे।

थाना पुलिस ने मौके पर जांच करने के साथ ही फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों मृतकों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए।

पटाखे की चिंगारी से घर में लगी आग, चार लाख की क्षति

ग्राम कैस्त निवासी श्यामवीर दिवाकर के घर में गुरुवार रात करीब 10 बजे पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लग गई। सूचना दिए जाने के बावजूद वक्त रहते फायर ब्रिगेड न पहुंचने से आग पूरे घर में फैल गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम की मदद से आग पर पानी आदि डालकर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक उनकी पुत्री की शादी के लिए रखा दहेज का समान सहित करीब चार लाख की क्षति हो गई। घटना के समय घर के सभी लोग घर के बाहर दीपक जलाने में व्यस्त थे। दिवाकर ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

दीपावली की रात दुकान में लगी आग

बस स्टैंड चौराहे के छिमारा मार्ग पर गुरुवार रात दीपावली पर एक सब्जी बिक्रेता की दुकान में आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक मुकेश शाक्य ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी। दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। करीब एक लाख से अधिक की क्षति हुई है।

पटाखे से छप्पर में लगी आग, सामान जला

सहसों थाना के गांव बछाई कोटरा में शनिवार दोपहर करीब दो बजे पटाखे की चिंगारी से श्याम सिंह पुत्र श्रीराम पाल के छप्पर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर दौड़े ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक छप्पर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। टीम को भेजकर जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: धान के खेत से बहुत देर से आ रही थीं आवाजें, किसानों को हो गया शक- चारों तरफ से घेरकर जब झांका तो नजारा देख निकली चीख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।