इटावा में ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत, भाईदूज पर खरीदारी कर घर लौट रही थी
इटावा में एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन से कटकर एक मां और उसकी ढाई साल की बेटी की मौत हो गई जबकि बहन घायल हो गई। यह हादसा दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर तब हुआ जब मां बेटी रेलवे लाइन पार कर रही थीं। फिलहाल घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा में रविवार को ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि एक बहन घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर डाउन लाइन पर हुआ। पुलिस ने बताया कि एक महिला अपनी बेटी और बहन के साथ डाउन लाइन पार कर रही थी, उसी समय हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
शहर के मेवाती टोला की रहने वाली 30 वर्षीय सोनम देवी अपने मायके अशोक नगर शहरिया अड्डा गूलर आई हुई थीं। रविवार को वहां से बाजार करने के लिए अपनी बहन 24 वर्षीय लक्ष्मी देवी के साथ बाजार करने गई थीं। शाम 6 बजे के आसपास बाजार करके घर लौट रही थीं।
लाइन पार करते समय हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, गांधी नगर के पास रेलवे लाइन पार करते समय खंभा संख्या 1155-22 के समीप डाउन लाइन पर दिल्ली की तरफ से आ रही गर्वा सुपर फास्ट एक्सप्रेस की चपेट में मां और एक बेटी आ गई। सोनम देवी व उनकी ढाई वर्षीय बेटी मानसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन लक्ष्मी घायल हो गई।घायल महिला का चार माह का है बेटा
लक्ष्मी का चार माह बेटा भी उनके साथ था। गनीमत रही कि बच्चा बाल-बाल बच गया। प्वाइंट्समैन की सूचना पर जीआरपी माैके पर पहुंची। थानाध्यक्ष शैलेष निगम ने बताया कि लाइनपार करते समय मां-बेटी की मौत हुई है। जबकि बहन लक्ष्मी घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इसे भी पढ़ें- दारोगा बना हैवान! 6 सेकेंड में 10 बार युवक के पीठ पर बरसाई बेल्ट- देखें VIDEO
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।