Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Toppers: मजदूर की बेटी बनी टॉपर, सुबह चार बजकर उठकर करती थी पढ़ाई; बिना ट्यूशन-कोचिंग ही हासिल की सफलता

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 03:17 PM (IST)

    यूपी बोर्ड टॉपर स्नेहा मिश्रा ने इतिहास रच दिया है। भरथना के ज्ञान स्थली इंटर कालेज की छात्रा स्नेहा ने मेरिट में छठवां स्थान हासिल किया है। उनके पिता रविकांत मिश्रा शटरिंग की मजदूरी करते हैं और कस्बे के सती मंदिर के पास रहते हैं। स्नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और शिक्षकों के सहयोग को दिया है। वह आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं।

    Hero Image
    UP Board Toppers: मजदूर की बेटी स्नेहा मिश्रा ने रच दिया इतिहास

    जागरण संवाददाता, इटावा। मजदूर की बेटी ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। भरथना के ज्ञान स्थली इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा स्नेहा मिश्रा ने मेरिट में छठवां स्थान प्रदेश में पाया है। उसके पिता रविकांत मिश्रा शटरिंग की मजदूरी का काम करते हैं और कस्बे के सती मंदिर के पास रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां सीमा मिश्रा गृहणी हैं। स्नेहा मिश्रा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि उसने अपनी पढ़ाई खुद की है, सुबह चार बजे उठकर रोजाना पढ़ाई करती थी, स्कूल के शिक्षकों ने भी काफी सहयोग दिया। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई आगे करना चाहती है।

    उसका कहना था कि पढ़ाई के लिए जो रोजाना पढ़ाया जाए, उसे रोजाना तैयार कर लिया जाए तो अच्छा रहता है। शिक्षक जैसा रास्ता दिखाएं वैसा करना चाहिए।

    उसने कहा कि उसे प्रदेश की मेरिट में आने का कतई आभास नहीं था, यह उसे एक स्वप्न जैसा लग रहा है। पिता रविकांत मिश्रा व माता सीमा मिश्रा भी सफलता से गदगद दिखे। ज्ञान स्थली इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सुनील राजपूत ने मिठाई बांटी और स्नेहा व उनके माता पिता का माला पहनाकर स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: Toppers Inspiration Story: गरीबी को नहीं बनाया बहाना, सिक्यूरिटी गार्ड की बेटी बनी टॉपर

    comedy show banner
    comedy show banner