UP Board Toppers: मजदूर की बेटी बनी टॉपर, सुबह चार बजकर उठकर करती थी पढ़ाई; बिना ट्यूशन-कोचिंग ही हासिल की सफलता
यूपी बोर्ड टॉपर स्नेहा मिश्रा ने इतिहास रच दिया है। भरथना के ज्ञान स्थली इंटर कालेज की छात्रा स्नेहा ने मेरिट में छठवां स्थान हासिल किया है। उनके पिता रविकांत मिश्रा शटरिंग की मजदूरी करते हैं और कस्बे के सती मंदिर के पास रहते हैं। स्नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और शिक्षकों के सहयोग को दिया है। वह आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं।

जागरण संवाददाता, इटावा। मजदूर की बेटी ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। भरथना के ज्ञान स्थली इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा स्नेहा मिश्रा ने मेरिट में छठवां स्थान प्रदेश में पाया है। उसके पिता रविकांत मिश्रा शटरिंग की मजदूरी का काम करते हैं और कस्बे के सती मंदिर के पास रहते हैं।
मां सीमा मिश्रा गृहणी हैं। स्नेहा मिश्रा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि उसने अपनी पढ़ाई खुद की है, सुबह चार बजे उठकर रोजाना पढ़ाई करती थी, स्कूल के शिक्षकों ने भी काफी सहयोग दिया। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई आगे करना चाहती है।
इंटरमीडिएट : मजदूर की बेटी स्नेहा मिश्रा ने रच दिया इतिहास pic.twitter.com/SGX6Z2P15M
— UP Desk (@NiteshSriv007) April 25, 2025
उसका कहना था कि पढ़ाई के लिए जो रोजाना पढ़ाया जाए, उसे रोजाना तैयार कर लिया जाए तो अच्छा रहता है। शिक्षक जैसा रास्ता दिखाएं वैसा करना चाहिए।
उसने कहा कि उसे प्रदेश की मेरिट में आने का कतई आभास नहीं था, यह उसे एक स्वप्न जैसा लग रहा है। पिता रविकांत मिश्रा व माता सीमा मिश्रा भी सफलता से गदगद दिखे। ज्ञान स्थली इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सुनील राजपूत ने मिठाई बांटी और स्नेहा व उनके माता पिता का माला पहनाकर स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।