Move to Jagran APP

UPPCL: बिजली चोरी करते पकड़े गए 13 लोग, 120 के काटे गए कनेक्शन; विभाग ने की 10 लाख की राजस्व वसूली

UP Electricity यूपीपीसीएल ने इटावा में बिजली चोरी और बिल बकाया के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में 13 बिजली चोरों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही 120 बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 10 लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई। अभियान के तहत बेरीखेड़ा और भीमनगर में भी कार्रवाई की गई जहां सात बिजली चोर पकड़े गए।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 23 Oct 2024 12:06 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में चलाए गए चेकिंग अभियान में बिजली चोरी करने वाले 13 लोगों को पकड़ा गया, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा बिल जमा न करने वाले 120 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ-साथ 10 लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई।

मंगलवार को उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री ने विजिलेंस प्रभारी जुल्फकार अली व टीम के सदस्यों के साथ परमहंस वाली गली, बंगाली बाबा के सामने वाली गली तथा अशोक नगर में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान मुहम्मद इस्लाम, सलमा खातून, हाशिम, मुहम्मद रियाज, परजाना बेगम, अवनीश कुमार, महेश चंद्र, सुरेश चंद्र, सुनीता, औसान सिंह, वेदप्रकाश, प्रताप सिंह यादव व संदीप सिंह सहित कुल 13 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर कुल 13 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा शहर क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए चलाए गए अभियान के तहत बिल जमा न करने वाले 120 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के अलावा टीमों के द्वारा 10 लाख 52 हजार रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की गई।

बिजली चोरी करते मिले सात लाेग, मुकदमा दर्ज

बिजली विभाग की टीम ने बेरीखेड़ा व भीमनगर में बिजली चोरी पकड़ने तथा बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के अभियान चलाया। अभियान के तहत सात लाेगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जबकि 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।

मंगलवार को उपखंड अधिकारी राहुल यादव के निर्देशन में अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह ने टीम के साथ उक्त दो गांवों में मनोरमा, गिरेश देवी, अनिरुद्ध कुमार, प्रभादेवी, अखिलेश कुमार, सुनीता देवी सहित सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा बिजली का बिल जमा न करने वाले 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।

उपखंड अधिकारी राहुल यादव ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। जो भी उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं वे समय रहते बिल जमा करें अन्यथा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

तीन केंद्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बुधवार को शहर में तीन उपकेंद्रों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 33 केवी काली बांह एवं इंजीनियरिंग कालेज उपकेंद्र पर बीसीबी पैनल के अनुरक्षण कार्य होने व 33 केवी लाइन की मरम्मत का कार्य होने के कारण तिराहा, पचराहा, करनपुरा, जटपुरा, तिकोनिया, पुरबिया टोला, सरैया, लुहन्ना चौराहा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रात: 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी।

वहीं 33 केवी विद्युत उपकेंद्र गुरु तेग बहादुर के 250 केवीए अरविंद पुल फीडर शास्त्री चौराहा के अनुरक्षण कार्य होने के कारण मुहल्ला मेवाती टोला के कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रात: 11 बजे से सायं तीन बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी अवर अभियंता रतन भूषण ने दी।

इसे भी पढ़ें: मायावती ने सीसामऊ सीट पर बदला प्रत्याशी, ब्राह्मण चेहरे पर लगाया दांव

इसे भी पढ़ें: फूलपुर सीट पर गरमाई सियासत, पूर्व सांसद के बेटे समेत 35 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।