UPPCL: बिजली चोरी करते पकड़े गए 13 लोग, 120 के काटे गए कनेक्शन; विभाग ने की 10 लाख की राजस्व वसूली
UP Electricity यूपीपीसीएल ने इटावा में बिजली चोरी और बिल बकाया के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में 13 बिजली चोरों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही 120 बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 10 लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई। अभियान के तहत बेरीखेड़ा और भीमनगर में भी कार्रवाई की गई जहां सात बिजली चोर पकड़े गए।
जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में चलाए गए चेकिंग अभियान में बिजली चोरी करने वाले 13 लोगों को पकड़ा गया, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा बिल जमा न करने वाले 120 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ-साथ 10 लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई।
बिजली चोरी करते मिले सात लाेग, मुकदमा दर्ज
बिजली विभाग की टीम ने बेरीखेड़ा व भीमनगर में बिजली चोरी पकड़ने तथा बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के अभियान चलाया। अभियान के तहत सात लाेगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जबकि 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।मंगलवार को उपखंड अधिकारी राहुल यादव के निर्देशन में अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह ने टीम के साथ उक्त दो गांवों में मनोरमा, गिरेश देवी, अनिरुद्ध कुमार, प्रभादेवी, अखिलेश कुमार, सुनीता देवी सहित सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा बिजली का बिल जमा न करने वाले 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
उपखंड अधिकारी राहुल यादव ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। जो भी उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं वे समय रहते बिल जमा करें अन्यथा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।