UPPCL: बिजली विभाग ने शुरू किया मेगा चेकिंग अभियान, विद्युत चोरी करते पकड़े गए 52 लोग
UPPCL इटावा में बिजली विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ मेगा चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 52 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। विभाग का लक्ष्य दिसंबर तक लाइन लॉस को 15 प्रतिशत तक कम करना है। फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा यह अभियान जारी रहेगा।
जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ व अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा ने लाइन लास को कम करने के लिए बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम के साथ मेगा चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कुल 52 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
शनिवार को शहर क्षेत्र के मुहल्ला साबितगंज, उर्दू मुहल्ला व शाहकमर में चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी गई।
52 लोगों पर दर्ज कराया गया मुकदमा
इसे भी पढ़ें: आखिर कहां बनी थी उम्र घटाने वाली मशीन? 40 लाख का आया था खर्च, कानपुर में करोड़ों की ठगी के बाद फूटा भांडा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।