UP Politics: शिवपाल यादव बोले, मुख्यमंत्री ने किया आस्था का अपमान, अखिलेश ने भी दी प्रतिक्रिया
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर लिखा है कि ज्ञानी मुख्यमंत्री महोदय भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जसवंतनगर में गुरुवार को शिवपाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी स्थिति सत्यनारायण की कथा के बाद चूर्ण खाने तक रह गई है।
जागरण संवाददाता, इटावा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर लिखा है कि ज्ञानी मुख्यमंत्री महोदय, भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जसवंतनगर में गुरुवार को शिवपाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी स्थिति सत्यनारायण की कथा के बाद चूर्ण खाने तक रह गई है। सीएम के भाषण पर अखिलेश यादव ने भी एक्स पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा, वसूली को चंदा कहने वाले अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं। कभी ये छियालीस में छप्पन वाली उल्टी गणित समझाते हैं। इनका सब कुछ उल्टा-पुल्टा है, इसलिए इस बार जनता इनको उलटने-पलटने जा रही है। जनता सही पाठ पढ़ाने के लिए भाजपा की क्लास लेने को तैयार है, पहले चरण का लेक्चर हो चुका है, दूसरा सबक कल दिया जाएगा… आखिरी चरण आते-आते जनता इनका पूरा इलाज कर देगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।