Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: यूपी में जारी है बिजली विभाग का अभियान, 78 के कटे कनेक्शन; इटावा-बिधूना और औरैया में कई फंसे

इटावा में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। मुहल्ला बराही टोला में चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा 78 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और 5 लाख 25 हजार रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की गई। बिधूना में भी 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और 22 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।

By Bhupendra Singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 15 Sep 2024 10:19 AM (IST)
Hero Image
यूपी में जारी है बिजली विभाग का अभियान, 78 के कटे कनेक्शन

जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में उपखंड अधिकारी द्वितीय आनंद पाल ने गुरुतेग बहादुर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र मुहल्ला बराही टोला में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान जरीना बेगम, शफीक, शबीब व मकवूल को बिजली चोरी करते पकड़ा। इन चारों लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

वहीं उपखंड अधिकारी प्रथम पीयूष मौर्य व उपखंड अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय ने चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बिजली का बिल जमा न करने वाले 78 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जबकि 5 लाख 25 हजार रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की। अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि बिजली विभाग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और जो भी बिजली चोरी करते मिलेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बिधूना में 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा

बिधूना कस्बा में बिजली विभाग की टीम ने जगह-जगह अचानक चेकिंग की। जिससे हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने करीब 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए। जिसमें 12 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार को कस्बा के मुहल्ला सूरजपुर, किशनी रोड व आदर्शनगर में बिजली चेकिंग की इस दौरान टीम ने मीटर से छेड़छाड करने व 10 हजार से अधिक बकाया वाले 60 कनेक्शन धारकों को चेक किया।

चेकिंग के दौरान 12 उपभोक्ताओं द्वारा मीटर में गड़बड़ी कर बिजली चोरी करते पाया गया। उनके मीटर बदलकर बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर लिया गया है। इसके अलावा 22 उपभोक्ताओं पर 10 से हजार से ज्यादा बकाया होने पर उनके कनेक्शन को काट दिया गया। टीेम ने एक लाख 25 हजार की वसूली भी की। टीम ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इस मौके पर मीटर टेस्ट टेक्नीशियन औरैया संतोष कुमार व एसडीओ बिधूना शशिवेंद्र सिंह ,एसडीओ अछल्दा अरविंद्र गौतम, संजीव शर्मा, औरैया सतेंद्र कुमार,वीरप्रताप सिंह ,अधिशांसी अभियंता दिबियापुर अश्वनी कुमार मौजूद रहे। इसी तरह औरैया शहर में भी बिजली चेकिंग की गई। जहां पर मीटर से छेड़खानी 37 उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले। जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - 

5 किलोवाट का मीटर बाईपास... रंगेहाथ पकड़े गए 6 बिजली चोर, अचानक हुई छापेमारी से व्यापारियों में मची खलबली

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर