ऊंचाहार एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़छाड़ कर रहे थे युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा- आरोपितों ने ट्रेन से लगा दी छलांग
ऊंचाहार एक्सप्रेस (Unchahar Express) में महिला यात्री से कुछ युवक छेड़छाड़ कर रहे थे। टोकने पर उन्होंने एक सिपाही व छात्र को चाकू मार दिया जिससे वे घायल हो गए। घटना के बाद आरोपित कंचौसी के पास ट्रेन से कूद गए। ट्रेन से कूदने की वजह से एक की मौत हो गई जबकि दो को जीआरपी ने पकड़ लिया है।
जागरण संवाददाता, इटावा। शुक्रवार की रात को दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग पर प्रयागराज से चंडीगढ़ जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़छाड़ कर रहे तीन युवकों को टोकने पर उन्होंने एक सिपाही व छात्र को चाकू मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित कंचौसी के पास ट्रेन से कूद गए जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो को जीआरपी ने पकड़ लिया।
शुक्रवार रात 12 बजे इटावा जंक्शन पर घायल सिपाही अमित कुमार व छात्र रोहित सिंह को उतारा गया और उनका इलाज किया गया। अमित कुमार को उत्तर प्रदेश आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है जबकि रोहित सिंह रात में ही मरहम पट्टी कराकर चंडीगढ़ चला गया।
क्या बोले जीआरपी थाना प्रभारी?
अमित कानपुर देहात के मूसानगर थाने में तैनात है। वह सरकारी कार्य से मथुरा जा रहा था। जीआरपी थाना प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि आरोपितों ने ट्रेन में झीझक के पास घटना को अंजाम दिया था, उसके बाद यह ट्रेन से कूद गए जिसमें रमजान की मौत हो गई जबकि अमनदीप व राहुल को पकड़ लिया गया है। सभी सेक्टर 17 चंडीगढ़ के रहने वाले हैं इनके स्वजन को सूचना दी गई है। यह सभी कानपुर से चंडीगढ़ जा रहे थे।ये भी पढ़ें - UP News: पांच घंटे बाद खंभे से उतारा शव, बिजली लाइन ठीक कर रहा था संविदाकर्मी; तभी लगा तेज झटका और...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।