मेला में भी नहीं सुधरी स्वर्गद्वार की सेहत
अयोध्या : सावन मेला की दहलीज पर भी रामनगरी उपेक्षित है। मेला क्षेत्र की व्यवस्था अभी पटरी पर आने की
अयोध्या : सावन मेला की दहलीज पर भी रामनगरी उपेक्षित है। मेला क्षेत्र की व्यवस्था अभी पटरी पर आने की बाट जोह रही है। मिसाल के तौर पर स्वर्गद्वार मोहल्ला ही है। स्वर्गद्वार लंबे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहा है। सभासद भाग्यवती पांडेय के असामयिक निधन से यह वार्ड करीब दो वर्ष से लावारिस बनकर रह गया है। गत माह नगर निगम की घोषणा के साथ नगरी नगर पालिका और सभासद की मोहताज नहीं रह गई और कमान नगर निगम प्रशासन ने संभाल ली इसके बावजूद स्वर्गद्वार की सेहत नहीं सुधरी। मोहल्ले के लोगों को भरोसा था कि सावन मेला के बहाने शायद मोहल्ले की व्यवस्था सुधरे पर यह उम्मीद भी धराशायी हो गई है। टूटे मार्ग और जगह-जगह कूड़े के ढेर व्यवस्था की चुगली करते हैं। आजिज लोगों ने गुरुवार को जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि स्वर्गद्वार में बिजली की केबिल डालने के नाम पर विभिन्न मार्ग खोद दिए गए लेकिन उन्हें अभी तक पाटा नहीं गया है। जबकि इस मोहल्ले में नागेश्वरनाथ सहित कई प्रमुख मंदिर हैं, जो मेले के दौरान श्रद्धालुओं से पटे भी रहने वाले हैं। प्रदर्शन करने वालों में दिवंगत सभासद के पति एवं प्रतिनिधि रहे कौशल पांडेय, आशीष पांडेय, हरिशंकर, रामू, ¨पटू, मंगल त्रिपाठी, रवि शास्त्री, कल्लू, आशू आदि सहित दर्जनों नागरिक शामिल रहे। कौशल पांडेय ने बताया कि स्वर्गद्वार वार्ड जिम्मेदारों की संवेदनहीनता की मिसाल है। पांडेय ने बार-बार जिम्मेदारों का ध्यान वार्ड की समस्या की ओर आकृष्ट कराया पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। थके-हारे लोग अब आंदोलित हो रहे हैं।-------------------------------------------
इनसेट