Move to Jagran APP

अविवि : लचर कार्यप्रणाली में फंसा सात जिले के दो लाख विद्यार्थियों का परीक्षाफल

डा.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की गत शैक्षणिक सत्र की मुख्य परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो सका है। विवि की लचर कार्य प्रणाली में लगभग दो लाख स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों का परीक्षाफल अटका है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 12:12 AM (IST)
Hero Image
अविवि : लचर कार्यप्रणाली में फंसा सात जिले के दो लाख विद्यार्थियों का परीक्षाफल

अयोध्या: डा.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की गत शैक्षणिक सत्र की मुख्य परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो सका है। विवि की लचर कार्य प्रणाली में लगभग दो लाख स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों का परीक्षाफल अटका है। विवि परिक्षेत्र के सात जिलों में परीक्षाफल घोषित न होने से हलचल है। विद्यार्थी बेचैन हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि स्नातक तृतीय वर्ष का अंकपत्र चाहिए, उन्हें दिल्ली आदि शहरों के नामी संस्थाओं के प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश लेना है। साकेत महाविद्यालय की आराधना व अंकुर सिंह कहते हैं कि गत वर्ष की स्नातक द्वितीय, तृतीय व परास्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा तकरीबन माह भर पहले संपन्न हो चुकी है, पर मूल्यांकन, प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा की धीमी गति की वजह से परीक्षाफल घोषित नहीं हो सका। अधिकांश कालेजों में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के व्यक्तिगत व संस्थागत विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षा अभी चल रही है, जबकि इसे परीक्षा के पूर्व या साथ साथ कराने का नियम है।

छात्र नेता गौरव सिंह ने कहा कि जल्द परीक्षाफल घोषित करने की मांग को लेकर छात्रनेता कुलपति से मिलेंगे।

------------

द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी, पहले का रिजल्ट अटका

अयोध्या: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद विवि के साथ ही संबद्ध कालेजों के स्नातक पाठ्यक्रम भी सेमेस्टर के आधार पर संचालित हो रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों की पहले सेमेस्टर की परीक्षा गत अप्रैल माह में संपन्न हो चुकी है, लेकिन अभी तक परीक्षाफल घोषित नहीं हो सका, जबकि जुलाई के अंतिम सप्ताह में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी चल रही है।

--------------

मुख्य परीक्षा के अंतर्गत स्नातक कक्षाओं के विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है। परास्नातक पाठ्यक्रमों से संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। बीकाम तृतीय वर्ष के कई कालेजों के परीक्षाफल घोषित किए गए हैं। दस दिन के भीतर और परीक्षाफल की घोषणा शुरू होगी।

डा.विजयेंदु चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी- अवध विश्वविद्यालय अयोध्या।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।