Move to Jagran APP

Ayodhya News: अयोध्‍या के संत की अनोखी पेशकश, राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में रहने का न्यौता

राहुल गांधी को हाल ही में एक आपराधिक मानहानि मामले में गुजरात की अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने पर लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Tue, 04 Apr 2023 06:53 AM (IST)
Hero Image
Ayodhya News: अयोध्‍या के संत की अनोखी पेशकश, राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में रहने का न्यौता
अयोध्या, एजेंसी। हनुमानगढ़ी मंदिर के एक महंत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंदिर में आकर रहने की पेशकश की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित सरकारी बंगला खाली करने के बाद यहां मंदिर परिसर में रहने का न्यौता मिला है। हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने राहुल गांधी से मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की है।

बता दें कि राहुल गांधी को हाल ही में एक आपराधिक मानहानि मामले में गुजरात की अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने पर लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था।

"प्रस्ताव" की व्याख्या कुछ लोगों ने भाजपा के गढ़ में एक मंदिर के महंत से कांग्रेस के समर्थन की अभिव्यक्ति के रूप में की थी। पुजारी संजय दास ने कहा कि हम अयोध्या के संत इस पवित्र शहर में राहुल गांधी का स्वागत करते हैं, हम उन्हें अपने निवास स्थान की पेशकश करते हैं।

महंत संजय दास हनुमानगढ़ी के वयोवृद्ध संत महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी हैं। संजय दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। मीडिया से बात करते हुए दास ने कहा कि अगर गांधी हनुमानगढ़ी परिसर में आना और रहना चाहते हैं, तो उनका बहुत स्वागत है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अयोध्या आना चाहिए और हनुमानगढ़ी का दौरा करना चाहिए और यहां पूजा-अर्चना करनी चाहिए। हनुमानगढ़ी के परिसर क्षेत्र में ऐसे कई आश्रम हैं, उन्हें हमारे आश्रम में आकर रहना चाहिए, हमें खुशी होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।