सीएमओ ने 76 लोगों की जारी की एक और स्थानांतरण सूची
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय राजा ने स्थानांतरण प्रक्रिया तेज कर दी है। देर रात जारी सूची में 50 फार्मासिस्ट व 16 स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष को भी स्थानांतरित किया गया है। इसमें से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बगैर तीन वर्ष पूरा हुए ही स्थानांतरण सूची में शामिल किया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 29 Jun 2022 11:38 PM (IST)
अयोध्या: मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय राजा ने स्थानांतरण प्रक्रिया तेज कर दी है। देर रात जारी सूची में 50 फार्मासिस्ट व 16 स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष को भी स्थानांतरित किया गया है। इसमें से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बगैर तीन वर्ष पूरा हुए ही स्थानांतरण सूची में शामिल किया गया है।
स्थानांतरण सूची में फार्मासिस्ट मनोज कुमार मिश्र को सीएचसी गोसाईंगंज से पीएचसी मऊ शिवाला मसौधा, अनिल कुमार को गोसाईंगंज से सीएचसी मायाबाजार, धीरज कुमार श्रीवास्तव को मयाबाजार से पीएचसी अरवत, संतोष कुमार शुक्ल को मयाबाजार से पीएचसी महबूबगंज, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय को महबूबगंज से आधुनिक चीरघर अयोध्या व गोविद प्रसाद पांडेय को पीएससी अरवत से पनभरिया तारुन भेजा गया है। जनपदीय ड्रग वेयरहाउस से संबद्ध सीएचसी पूराबाजार के वीरेंद्र कुमार सिंह और मसीउल्लाह अंसारी को पूराबाजार से सोहावल, अवधेश कुमार मिश्र को पीएचसी शांतीपुर से कोंछा, रमाकांत तिवारी को पीएचसी दर्शननगर से भरतकुंड, विनोद कुमार शुक्ल को पीएचसी मड़ना से सीएचसी मयाबाजार में तैनात किया गया है। शैलेश कुमार पांडेय को पीएचसी पटरंगा से सीएचसी मवई, विजय कुमार पांडेय को मवई से सीएचसी सुनबा, श्रवण कुमार वर्मा को पीएचसी उमापुर से सीएचसी रुदौली, दिनेशचंद्र त्रिपाठी को पीएचसी पूरे कामगार से पीएचसी पटरंगा, पवन कुमार खुराना को पीएचसी सैदपुर से राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय अयोध्या, श्यामलाल सोनी को मवई से रुदौली स्थानांतरित किया गया है। विष्णुपाल सिंह को सीएचसी मसौधा से गोसाईंगंज, प्रदीप कुमार शर्मा को मसौधा से पीएचसी मड़ना, अखंड प्रताप सिंह को पीएचसी भरतकुंड से शांतीपुर, संतोष कुमार मिश्र को पीएचसी रानीबाजार से कोटसराय, देवीशरण को कोटसराय से मुबारकगंज, विजयनारायण उपाध्याय को पीएचसी मऊ शिवाला से सीएचसी पूराबाजार में तैनाती दी गई है। राकेशकांत वर्मा को सीएचसी सोहावल से मसौधा, कृपाशंकर उपाध्याय को सोहावल से मसौधा, राजकमल शर्मा को पीएचसी मुबारकगंज से उमापुर, साकेत कुमार त्रिपाठी को सोहावल से पूराबाजार, चंद्रबहादुर को रुदौली से मवई, रामहरीश को रुदौली से पीएचसी पूरे कामगार, दुर्गेश कुमार पांडेय को पीएचसी शुजागंज से सैदपुर, संतराम को कोंछा से हरिग्टनगंज, ओमप्रकाश को चौरेबाजार से रानीबाजार, जिला कारागार से संबद्ध सीएचसी बीकापुर के अनुराग मिश्र को मयाबाजार, कनिकराम को बीकापुर से पीएचसी चौरेबाजार, नरेंद्र प्रताप तिवारी को पीएचसी अमानीगंज से सीएचसी खंडासा, बृजेंद्र कुमार द्विवेदी को पीएचसी गद्दोपुर से अमानीगंज, जोखन प्रसाद मिश्र को सीएचसी खंडासा से पीएचसी गद्दोपुर, गौरव शुक्ल को सीएचसी हरिग्टनगंज से पीएचसी पछियाना, रामेश्वर को हरिग्टनगंज से मिल्कीपुर, गंगोत्री प्रसाद को पीएचसी खड़भड़िया से सरायधनेठी, रामबोध पीएचसी शाहगंज से सीएचसी गोसाईंगंज, अनिल कुमार पांडेय को पीएचसी पछियाना से सीएचसी पूराबाजार, राकेश कुमार शर्मा को पीएचसी पनभरिया से सीएचसी हैदरगंज ,कमलेश कुमार श्रीवास्तव को सीएचसी मिल्कीपुर से हरिग्टनगंज, श्रीधर वर्मा को मिल्कीपुर से सोहावल, रशीद अहमद को पीएचसी सराय धनेठी से खड़भड़िया, मांडवी दुबे को राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय से पीएचसी दर्शननगर, ज्ञानप्रकाश दुबे को राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय से स्कूल हेल्थ डिस्पेंसरी, अवधेश कुमार को स्कूल हेल्थ डिस्पेंसरी से सीएचसी बीकापुर, आशुतोष पांडेय को आधुनिक चीरघर से सीएचसी मसौधा में नई तैनाती दी गयी है। इसी तरह स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष में अंशुमान श्रीवास्तव को पूराबाजार से पीएचसी दर्शननगर, विकास मित्तल को दर्शननगर से सीएचसी पूराबाजार, दिवाकर सिंह को पूराबाजार से पीएचसी मड़ना, लोकेश कुमार चतुर्वेदी को पूराबाजार से पीएचसी शांतीपुर, सोमनाथ पांडेय को पूराबाजार से उपकेंद्र रानोपाली, चंद्रशेखर तिवारी को रानीबाजार से मसौधा, सुनील कुमार राय को मसौधा से पीएचसी मऊशिवाला, अंकुर श्रीवास्तव को मसौधा से कोटसराय, विपिन कुमार को मसौधा से भरतकुंड जबकि अमित कुमार को बगैर तीन वर्ष पूरा हुए ही मसौधा से पीएचसी रानीबाजार भेजा गया है। महेश कुमार जायसवाल को सोहावल से मुबारकगंज, अमित कुमार वर्मा सोहावल से बड़ागांव, शिवम पांडेय को बीकापुर से पीएचसी कोंछा, अनिल कुमार को सीएचसी खंडासा से पीएचसी कुमारगंज, दुर्गेश कुमार को मिल्कीपुर से पीएचसी सराय धनेठी, राजेश कुमार को मवई से पीएचसी सैदपुर स्थानांतरित किया गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।