Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Deepotsav 2022: 15 लाख दीयों की रोशनी से जगमग हुआ सरयू का तट, देखें ये खास तस्‍वीरें और वीड‍ियो

Deepotsav 2022 रामलला के राज्‍य में आज दीपोत्‍सव का कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िया गया है। सरयू नदी के तट पर 15 लाख दीपक प्रज्‍वल‍ित क‍िए गए हैं। पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भी इस द‍िव्‍य और भव्‍य आयोजन में ह‍िस्‍सा ल‍िया।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 23 Oct 2022 09:53 PM (IST)
Hero Image
Deepotsav 2022 : लाखों दीयों से जगमग हुई राजा राम की नगरी अयोध्‍या

अयोध्‍या, जेएनएन। Deepotsav 2022 राजा राम नगरी अयोध्‍या आज लाखों दीयों से जगमगा उठी। सरयू के तट पर प्रज्‍वल‍ित हुए दीयों की रोशनी ने जैसे ही मोक्षदायीनी के जल को स्‍पर्श क‍िया तो ऐसा लगा क‍ि वहां मौजूद हर शख्‍स यही कह रहा है सजा दो घर को गुलशन से अवध में राम आए हैं।

दीपोत्‍सव के मौके पर अयोध्‍या में सरयू के तट पर लेजर लाइट शो का भी पीएम नरेन्‍द्र मोदी, सीएम योगी सह‍ित वहां मौजूद जनता ने आनंद ल‍िया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में सरयू नदी के नए घाट पर आरती की।

">

द‍िव्‍य और भव्‍य दीपोत्‍सव की खूबसूरती देखते ही बन रही है। लाखों दीयों की रोशनी से रामलला का राज्‍य चारों द‍िशाओं में अपनी छटा ब‍िखेर रहा है।

दीपोत्सव के अवसर पर सरयू नदी के किनारे लाखों मिट्टी के दीयों की भव्‍यता देखते ही बन रही है।

राम की पैड़ी और 37 अन्य घाटों पर करीब 15 लाख दीये प्रज्‍वलि‍त क‍िए गए हैं।

पीएम मोदी ने श्री रामलला के दर्शन और फिर राजा राम का राज्याभिषेक क‍िया। पीएम मोदी ने कहा क‍ि यह सौभाग्य भगवान राम की कृपा से ही प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि यह दीपावली ऐसे समय पर आई है जब हमने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें