Move to Jagran APP

अयोध्या में हिंदुओं ने कब्रिस्तान के लिए जमीन दान कर पेश की भाईचारे की मिसाल

अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र के बेलवारी खान गांव के हिंदुओं ने मुस्लिमों को कब्रिस्तान के लिए जमीन दान में दी है।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 26 Jun 2019 11:55 AM (IST)
Hero Image
अयोध्या में हिंदुओं ने कब्रिस्तान के लिए जमीन दान कर पेश की भाईचारे की मिसाल
अयोध्या, जेएनएन। राम जन्मभूमि विवाद के कारण चले आ रहे हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच तनाव के बीच रामनगरी से अच्छी पहल की खबर आई है। अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र के बेलवारी खान गांव के हिंदुओं ने मुस्लिमों को कब्रिस्तान के लिए जमीन दान में दी है। यह भूमि अब तक दोनों समुदायों के बीच विवाद का कारण भी रही है।

भूमि दानकर्ता रीपदांद महाराज ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से गोसाईगंज नगर व आसपास के मुसलमान उक्त भूमि को कब्रिस्तान के रूप में उपयोग करते आए हैं। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने अपने पूर्वजों के दिए गए वचन को निभाते हुए खतौनी में चले आ रहे अपने मालिकाना हक को समाप्त करते हुए मुस्लिम कब्रिस्तान कमेटी के पक्ष में पंजीकृत दान पत्र लिख दिया जाता है। कब्रिस्तान कमेटी के पक्ष में पंजीकृत दान पत्र लिख दिया है।

इस पहल के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा के स्थानीय विधायक विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का आभार जताया। खब्बू तिवारी ने कहा कि यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की परंपरा नई नहीं है। यह हिंदुओं से मुसलमानों के लिए प्यार का एक छोटा सा उदाहरण था। मुझे उम्मीद है कि यह सौगात बनी रहेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।