Move to Jagran APP

बढ़ा शहरीकरण का दायरा, नगर पालिका में शामिल होंगे 25 राजस्व गांव

इस संदर्भ में न्यायालय जाने की बात कही है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 11:36 PM (IST)
Hero Image
बढ़ा शहरीकरण का दायरा, नगर पालिका में शामिल होंगे 25 राजस्व गांव

बढ़ा शहरीकरण का दायरा, नगर पालिका में शामिल होंगे 25 राजस्व गांव

-36 वर्ष लगा नपाप के सीमा विस्तार में संसू, रुदौली (अयोध्या) : नगर पालिका क्षेत्र की सीमा बढ़ गई है। आसपास के गांवों के ग्रामीण अब शहरी हो जाएंगे। अरसे से लंबित सीमा विस्तार की मांग सोमवार को विधायक रामचंद्र यादव के प्रयास से पूरी हुई। जिले की एक मात्र नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार की अधिसूचना जारी हो गई। इससे नगर पालिका की आमदनी भी बढ़ेगी। 25 राजस्व गांव शामिल किए गए हैं। कुछ गांवों का आंशिक हिस्सा ही लिया गया है। इनमें शामिल 24 गांव पहले से ही नगर पालिका के विनियमित क्षेत्र में थे। नगरीय होने के साथ ही यहां पर विकास के नए आयाम भी गढ़े जाएंगे। नपाप में अभी कुल 25 वार्ड हैं। अब वार्ड 50 के आसपास होने की उम्मीद है। --------------------------- ये गांव हुए शामिल ------------ टीकर, सेल्हूमऊ, खतीरपुर, चितईपुर, सुलेमपुर, गुलचप्पा खुर्द, भेलसर आंशिक, सरायपीर, जहानपुर, खैरनपुर, जसमड़, जलालपुर, करीमपुर, सराय हामिद, मिर्जापुर, मानापुर, भौली, मुहामिदपुर, शाहपुर, बिराहिमपुर, लखनीपुर, गुलचप्पा खुर्द, मानापुर, खुस्का, गोगावां, नेवाजपुर व परसौली शामिल हैं। -------------------------------- नगर पालिका परिषद फैक्ट फाइल - 1908 में रुदौली अधिसूचित क्षेत्र बना - 28 फरवरी 1986 में नगर पालिका का दर्जा मिला - 12 जनवरी 1998 को पालिका के आसपास के 24 गांवों को विनियमित क्षेत्र घोषित किया गया। विस्तारित शहरीकरण आबादी - 26080 विस्तारित सम्मिलित क्षेत्रफल - 62729100 वर्गमीटर 3www.219 हेक्टेयर विधायक ने जताया आभार नगर पालिका के सीमा विस्तार व कामाख्या धाम के नगर पंचायत बनने पर विधायक रामचंद्र यादव ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री व क्षेत्रीय जनता का आभार जताया है। ------------------------------------------------------- उठने लगे विरोध के स्वर अंबिका मिश्र, बीकापुर (अयोध्या): नगर पंचायत क्षेत्र विस्तारीकरण के मूर्त रूप लेते ही बीकापुर ब्लाक की 11 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। 11 ग्राम पंचायतों का संपूर्ण एवं पातूपुर का आंशिक हिस्सा नगर पंचायत में शामिल हो जाएगा। वर्ष 1980 में अस्तित्व में आई बीकापुर नगर पंचायत की जनसंख्या विस्तारीकरण के बाद लगभग दोगुनी हो जाएगी। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बीकापुर नगर पंचायत की आबादी 14 हजार 453 थी। विस्तारीकारण में 16 हजार 291 की वृद्धि के साथ कुल 30 हजार 744 जनसंख्या हो जाएगी। ग्राम पंचायत जलालपुर माफी, चांदपुर, तोरोमाफी, बैदौली, दुबावा, बसंतपुर, शेरपुर पारा, मरुई सहाय सिंह, पूरे वंशवन, ह्रदईपुर, खेमा सराय जबकि पातूपुर का आंशिक क्षेत्र शामिल है। --------------------------------- 30 जुलाई तक कर सकेंगे आपत्ति जारी अधिसूचना के अनुसार 15 दिनों के भीतर आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं। आई आपत्तियों पर विचार व यदि जरूरी हुआ तो संशोधन कर अंतिम रूप दे दिया जाएगा। -------------------- विस्तारीकरण में भेदभाव का आरोप विस्तारीकरण में शामिल कुछ गांवों को लेकर अंगुली भी उठने लगी हैं। विस्तारीकरण में नगर पंचायत क्षेत्र के उत्तरी व दक्षिणी भाग को अधिक महत्व देने जबकि पश्चिमी भाग की अनदेखी का आरोप है। लोगों का कहना है की दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत दुबावा की बीकापुर से अधिक दूरी है, उसे नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है। पश्चिमी क्षेत्र में बीकापुर से सटी ग्राम पंचायत मलेथू कनक को छोड़ दिया गया। इसके उलट अधिसूचना में शामिल ग्राम पंचायत तोरोमाफी से विरोध के स्वर उठने लगे हैं। पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि अहमद रजा ने इस संदर्भ में न्यायालय जाने की बात कही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।