रहें सावधान, तीन दिन में मिले 40 नए कोरोना संक्रमित
कोरोना अब तेजी से पांव पसार रहा है। सिर्फ तीन दिन में ही कोरोना के 40 नए रोगी मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं। सोमवार को जिले में 18 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना गत माह मिले कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 जुलाई को ही पार कर गया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 12:01 AM (IST)
अयोध्या: कोरोना अब तेजी से पांव पसार रहा है। सिर्फ तीन दिन में ही कोरोना के 40 नए रोगी मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं। सोमवार को जिले में 18 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना गत माह मिले कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 जुलाई को ही पार कर गया। कोरोना की बढ़ी गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जुलाई के सिर्फ 11 दिनों में ही नए कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ हो गई है।
सोमवार को मिले संक्रमितों में 11 लोग नगर के हैं। नगर में सिविल लाइन, कंधारी बाजार, रामघाट स्थित कांशीराम आवास, साहबगंज, चौक, महिला चिकित्सालय, महताबबाग, रिकाबगंज, तुलसीनगर में एक-एक व रेतिया में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अमानीगंज ब्लाक के धोबियाना व कुमारगंज, बीकापुर के रामपुर व तेंदुआमाफी, मसौधा के दौलतपुर व हुसैनपुर एवं पूराबाजार ब्लाक के पूराकलंदर में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमण की बढ़ती गति की अनदेखी कर लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं। न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क का उपयोग। दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय राजा का कहना है कि लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क रहना होगा। प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के लिए ²ढ़ रहना चाहिए। --------------- तिथि मिले संक्रमित
एक जुलाई-छह दो जुलाई-10
तीन जुलाई-सात चार जुलाई-13 पांच जुलाई-छह छह जुलाई-आठ सात जुलाई-पांच आठ जुलाई-पांच नौ जुलाई-18 दस जुलाई-चार 11 जुलाई-18 --------------- माह-मिले संक्रमित जून-86 जुलाई-100 --------------- प्रारंभ से 11 जुलाई तक मिले संक्रमित-19027 प्रारंभ से 30 जून तक मिले संक्रमित-18927 --------------- प्रारंभ से अब तक हुई जांच-1812450 ---------------
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।