Move to Jagran APP

देश के उत्थान में निषाद समाज की भूमिका अहम

अयोध्या महाराजा निषादराज जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। शहर में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने महाराजा निषादराज महर्षि कश्यप महर्षि वेदव्यास वीर एकलव्य की झांकी का दर्शन किया। राधा-कृष्ण की रासलीला व अन्य प्रस्तुतियों ने आयोजन को यादगार बनाया। नियावां स्थित निषादनगर से निकली शोभायात्रा डाकघर के निकट आकर समाप्त हुई।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Apr 2019 06:26 AM (IST)
Hero Image
देश के उत्थान में निषाद समाज की भूमिका अहम

अयोध्या : महाराजा निषादराज जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने महाराजा निषादराज, महर्षि कश्यप, महर्षि वेदव्यास, वीर एकलव्य की झांकी का दर्शन किया। राधा-कृष्ण की रासलीला व अन्य प्रस्तुतियों ने आयोजन को यादगार बनाया। नियावां स्थित निषादनगर से निकली शोभायात्रा डाकघर के निकट आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने समाज की गौरवगाथा कही। उन्होंने निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए चुनाव बाद प्रयास तेज करने का भरोसा दिया।

उन्होंने कहाकि निषाद समाज हमेशा राष्ट्रवादी रहा है। देश के उत्थान और विकास के प्रति भी समर्पित रहा। उन्होंने कहाकि किसी भी समाज की तरक्की के पीछे शिक्षा सबसे अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने लोगों को समाज के हर बच्चे को शिक्षित करने का संकल्प दिलाया। गुदड़ीबाजार में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने शोभायात्रा की अगुवानी की। आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष निषाद ने महिलाओं को पीली साड़ी व पुरुषों को पीली टीशर्ट व टोपी भेंट की। उन्होंने निषादनगर में हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। निषादनगर पूर्वमंत्री आनंदसेन यादव व बसपा के जोनल प्रभारी पवन कुमार ने यात्रा का स्वागत किया, जबकि नियावां में तेजनरायन पांडेय पवन ने निषादराज की आरती उतारी। संरक्षक डॉ. नानकशरण, श्रीनाथ निषाद, विजय निषाद, आशाराम निषाद, अरविद निषाद, राजेश निषाद, सुनीता निषाद, रामनिहाल निषाद, बाबूराम, लालमणि निषाद, मोतीराम निषाद, मनीराम निषाद, हरिकिशन निषाद, अंबिका निषाद, अमरजीत निषाद, प्रधान हरीश निषाद, अमर निषाद, केशव निषाद, रामाशीष निषाद, सुनीता निषाद, मुकेश निषाद, राममिलन निषाद, सुधीर निषाद, संजय निषाद, जमुना निषाद, रामजनम निषाद, विश्वनाथ निषाद, रामकेवल, भवानीफेर, शंकर निषाद, अभिषेक निषाद, लाली निषाद, ओमप्रकाश निषाद आदि थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।